Thursday, May 16, 2024
Advertisement

उत्तर प्रदेश: पहले शख्स को मारा फिर पहचान छुपाने के लिए जलाया चेहरा, मामले में पत्नी समेत दो रिश्तेदार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स की हत्या और हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप में पुलसि ने उसकी पत्नी समेत दो रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है, जिन्हें विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: October 03, 2023 23:59 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

उत्तर प्रदेश में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यूपी के चित्रकूट जिले में कर्वी कोतवाली क्षेत्र के बधोइन नहर से एक अधजले युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी, पत्नी की बड़ी बहन और बहनोई को गिरफ्तार किया है। चित्रकूट जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने के मुताबिक 16 सितंबर को कर्वी कोतवाली क्षेत्र के बधोइन नहर के पानी में उतरया एक युवक का शव बरामद किया गया था, जिसकी शिनाख्त रामबरन (21) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मृतक रामबरन की मां सुनीता देवी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की FIR दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान हरिश्चंद्र, उसकी पत्नी संगीता और मृतक की पत्नी पिंकी उर्फ रंजना को युवक रामबरन की हत्या और हत्या के षड्यंत्र में शामिल पाए जाने पर अरेस्ट कर लिया गया है। 

'खाने पर बुलाकर पिलाई शरबा और फिर...'

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने हत्या की वजह के बारे में बताया कि मृतक रामबरन की पत्नी पिंकी उर्फ रंजना के कथित तौर पर अवैध संबंध उसके बहनोई हरिश्चंद्र से थे, जिसकी जानकारी रामबरन को हो गई थी। एसपी के मुताबिक इसी वजह से पिंकी और हरिश्चंद्र ने उसकी हत्या की साजिश रची। एसपी ने बताया कि हरिश्चंद्र ने स्वीकार किया कि 15 सितंबर की रात रामबरन को अपने घर खाने के लिए बुलाया और उसे बहुत ज्यादा शराब पिलाई। इसके बाद जब वह नशे में हो गया, तब वह उसके साथ मार-पीट करने लगे। इस दौरान उसकी पत्नी संगीता रस्सी लेकर आई जिससे गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। 

'चेहरे को पेट्रोल डालकर जलाया'
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इसके बाद मृतक के शव को ई-रिक्शा में लादकर बधोइन नहर के पास ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को पेट्रोल डालकर जलाया गया,जिसके बाद पानी में फेंक दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में हरिश्चंद्र, उसकी पत्नी संगीता और मृतक रामबरन की पत्नी पिंकी उर्फ रंजना को मर्डर और हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें विधिक कार्यवाही के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement