Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. "बीजेपी ने अपना वादा नहीं निभाया", पहली कैबिनेट मीटिंग को लेकर आतिशी ने CM रेखा गुप्ता को घेरा

"बीजेपी ने अपना वादा नहीं निभाया", पहली कैबिनेट मीटिंग को लेकर आतिशी ने CM रेखा गुप्ता को घेरा

दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक को लेकर अतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले दिन ही बीजेपी ने अपने वादे तोड़ने शुरू कर दिए और जनता को धोखा देना शुरू कर दिया।

Reported By : Bhaskar Mishra Edited By : Malaika Imam Published : Feb 20, 2025 11:51 pm IST, Updated : Feb 20, 2025 11:57 pm IST
आतिशी- India TV Hindi
Image Source : PTI आतिशी

दिल्ली के नवगठित मंत्रिमंड की पहली बैठक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और 'आप' नेता अतिशी ने निशाना साधा है। उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर महिलाओं को 2,500 रुपये देने की योजना को पहले कैबिनेट बैठक में मंजूरी नहीं देने पर हमला बोला है। अतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के लिए 2,500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था, लेकिन पहली कैबिनेट मीटिंग में इस योजना को लागू नहीं किया गया।

"जनता को धोखा देना शुरू कर दिया"

आतिशी ने कहा, "बीजेपी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि पहली कैबिनेट मीटिंग में ही दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने वाली योजना को पास करेंगे। आज नई सीएम रेखा गुप्ता और उनके कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली। शाम को 7:00 बजे पहली कैबिनेट मीटिंग हुई। दिल्ली की सभी महिलाओं को उम्मीद थी कि यह योजना पास हो जाएगी। पहले दिन ही बीजेपी ने अपने वादे तोड़ने शुरू कर दिए और जनता को धोखा देना शुरू कर दिया। बैठक में योजना पास नहीं की गई।"

"इस योजना पर कोई निर्णय नहीं हुआ"

उन्होंने कहा, "बीजेपी की दिल्ली सरकार ने पहले दिन से ही दिल्लीवालों को धोखा देना शुरू कर दिया। चुनाव से पहले पीएम मोदी और सभी बीजेपी नेताओं ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट में ही दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये महीना देने की योजना पास करेंगे, लेकिन आज पहली कैबिनेट हुई और इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ।" आतिशी ने कहा, दुख की बात है कि एक महिला मुख्यमंत्री ने महिलाओं से किया अपना वादा, पहले दिन ही तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें-

बुआ के लड़के से प्रेम, दोनों हो गए फरार, पकड़े जाने पर लड़के का किया गया बुरा हश्र; VIDEO वायरल

पंजाब में दिल्ली AAP के नेता? मनीष सिसोदिया स्कूलों का कर रहे दौरा, भड़की कांग्रेस

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement