Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Crime: बहस में बीच-बचाव करने गए शख्स की हत्या, भाई घायल

Delhi Crime: बहस में बीच-बचाव करने गए शख्स की हत्या, भाई घायल

Delhi Crime: पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान गुलशन की मौत हो गई। रोहित का इलाज चल रहा है और वह अपना बयान दर्ज कराने की स्थिति में नहीं है।

Edited by: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated : May 28, 2022 16:02 IST
Delhi Crime- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Delhi Crime

Highlights

  • इलाज के दौरान गुलशन की मौत
  • रोहित का चल रहा इलाज
  • शराब को लेकर हुआ था झगड़ा

Delhi Crime: दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में दो लोगों के बीच आपसी बहस में बीच-बचाव करने की कोशिश करने गए एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई और उसका भाई घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घटना की सूचना शुक्रवार रात 11 बजकर 38 मिनट पर मिली थी। 

पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर मदनगीर निवासी 27 वर्षीय रोहित और 30 वर्षीय गुलशन घायल पाए गए और उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि मौके पर दो खाली कारतूस मिले। पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान गुलशन की मौत हो गई। रोहित का इलाज चल रहा है और वह अपना बयान दर्ज कराने की स्थिति में नहीं है। 

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मेरी जयकर ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि शराब को लेकर दो लोगों नईम और गोपाल के बीच झगड़ा हुआ था। रोहित ने मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश की और हंगामा सुनकर उसका बड़ा भाई गुलशन भी वहां पहुंच गया। इस दौरान हाथापाई हुई और सुमित ने गोली चला दी, जिससे रोहित और गुलशन घायल हो गए। 

मदनगीर निवासी 24 वर्षीय सुमित को भी गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से हथियार बरामद किया गया है। वह पूर्व में शस्त्र अधिनियम के दो मामलों में संलिप्त था। उपायुक्त ने कहा कि घटना में शामिल उसके दो सहयोगियों की पहचान गोपाल और साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा मामला दर्ज कर लिया गया है। गोपाल और साहिल की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement