Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi News: सिसोदिया का केंद्र पर वार, कहा- नागरिकों के कल्याण के लिए काम करे सरकार, 'दोस्तवादी' की राजनीति न करे

Delhi News: सिसोदिया का केंद्र पर वार, कहा- नागरिकों के कल्याण के लिए काम करे सरकार, 'दोस्तवादी' की राजनीति न करे

Delhi News: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह दावा करके लोगों को भयभीत करने की कोशिश की कि जनता के कल्याण पर सरकारी पैसा खर्च करने से भारत बर्बाद हो जाएगा।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: August 12, 2022 19:34 IST
File photo of Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia- India TV Hindi
Image Source : PTI File photo of Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia

Highlights

  • मैं केंद्र से देश के नागरिकों के कल्याण में निवेश करने का आग्रह करता हूं: सिसोदिया
  • मुफ्त योजनाएं प्रदान करने के बावजूद दिल्ली सरकार का ‘‘राजस्व अधिशेष’’ है

Delhi News: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह दावा करके लोगों को भयभीत करने की कोशिश की कि जनता के कल्याण पर सरकारी पैसा खर्च करने से भारत बर्बाद हो जायेगा। उन्होंने केंद्र से नागरिकों के कल्याण में पैसा निवेश करने का आग्रह किया। सिसोदिया ने दिल्ली सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि शासन के दो मॉडल हैं जिनमें से एक ‘दोस्तवादी’ मॉडल है और दूसरा जन कल्याणकारी योजनाओं में निवेश करना है। 

"भाजपा शासित राज्यों की सरकारें घाटे में हैं"

AAP के नेता सिसोदिया ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ‘दोस्तवादी’ मॉडल के जरिये उसके (भाजपा) दोस्तों के लाखों करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जाता है। लेकिन आम आदमी को स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाओं से वंचित रखा जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे ‘दोस्तवादी’ की राजनीति (दोस्तों के कल्याण के लिए) करते हैं और हम आम लोगों के लिए राजनीति करते हैं।’’ सिसोदिया ने कहा कि लोगों के लिए मुफ्त योजनाएं प्रदान करने के बावजूद ‘AAP’ के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार का ‘‘राजस्व अधिशेष’’ है, जबकि भाजपा शासित राज्यों की सरकारें घाटे में हैं। 

"भाजपा कल्याणकारी योजनाओं को ‘मुफ्त की रेवड़ी कहती है"

डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा, ‘‘भाजपा जनता के लिए कल्याणकारी योजनाओं को ‘मुफ्त की रेवड़ी कहती है, लेकिन हम इसे अपने लोगों में निवेश करना कहते हैं। कल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह कहकर लोगों को डराने की कोशिश की कि जन कल्याण पर सरकारी पैसा खर्च करना देश को तबाह कर देगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे ‘दोस्तवादी’ की राजनीति करने के बजाय देश के नागरिकों के कल्याण में निवेश करने का आग्रह करता हूं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement