Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Jangpura Seat Election Results LIVE: जंगपुरा सीट से हारे मनीष सिसोदिया, देखें अपडेट्स

Jangpura Seat Election Results LIVE: जंगपुरा सीट से हारे मनीष सिसोदिया, देखें अपडेट्स

Jangpura Seat Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है और आप को हार का सामना करना पड़ा है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Feb 08, 2025 6:49 IST, Updated : Feb 08, 2025 20:35 IST
Jangpura
Image Source : INDIA TV जंगपुरा

जंगपुरा: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। चुनाव में बीजेपी ने बाजी मार ली है और आप को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। जंगपुरा सीट पर आप के मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं और बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह जीत गए हैं।

बता दें किइस सीट पर आम आदमी पार्टी से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मैदान में थे, वहीं बीजेपी ने तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस ने फरहाद सूरी को मैदान में उतारा था। बता दें कि सिसोदिया ने इसके पहले 2013, 2015 और 2020 में पटपड़गंज से चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार उनकी सीट बदल दी गई है। दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी। 

क्या है जंगपुरा सीट का इतिहास?

1993, 1998, 2003 और 2008 के चुनावों में यहां कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। वहीं 2013, 2015 और 2020 में यहां के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने परचम लहराया। यानी इस सीट पर बीजेपी को अब तक जीत हासिल नहीं हो पाई है। ऐसे में ये बीजेपी के लिए इस सीट को जीतने का और इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा, वहीं आप के लिए अपनी जीत को बरकरार रखना चुनौती होगा। कांग्रेस के लिए भी अपनी पुरानी साख को पाने का मौका है।

दिलचस्प है मुकाबला 

बीजेपी ने इस बार तरविंदर सिंह मारवाह पर दांव खेला जोकि इस सीट से 3 बार विधायक रह चुके हैं, हालांकि तब वह कांग्रेस में थे। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी फरहाद सूरी लगातार अपने तेवर दिखाते रहे हैं। आप ने भी अपना मजबूत नेता मैदान में उतारा। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प रहा।

जंगपुरा में पिछले 3 चुनावों से आम आदमी पार्टी जीत रही है। 2020 में हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के इमप्रीत सिंह बख्शी को 16 हजार से भी ज्यादा मतों से हराया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement