Saturday, April 27, 2024
Advertisement

'सुनीता केजरीवाल की सक्रियता दर्शाती है कि वे लालू-राबड़ी से प्रेरित हैं', रविशंकर प्रसाद का तंज

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता अपने पति के सत्ता में रहने के दौरान राजनीति से दूर रहीं लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने कुछ वीडियो बयान जारी किए हैं। उन्हें उस कुर्सी पर देखा जा सकता है जिस पर उनके पति दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर बैठते थे।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: March 30, 2024 7:01 IST
sunita kejriwal- India TV Hindi
Image Source : PTI सुनीता केजरीवाल

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि ऐसा लगता है कि जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सहयोगी लालू प्रसाद से प्रेरणा ली है जिन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में फंसने के बाद सत्ता की बागडोर अपनी पत्नी को सौंप दी थी। भाजपा ने प्रसाद को लगातार दूसरी बार पटना साहिब लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। अपने गृह नगर के पहले दौरे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे।

'दिल्ली सीएम की कुर्सी पर बैठी नजर आती हैं सुनीता केजरीवाल'

नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्रित्व काल के पहले 7 वर्षों में कानून और न्याय विभाग संभालने वाले प्रसाद से ED द्वारा गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी प्रमुख के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘इन दिनों केजरीवाल की पत्नी काफी सक्रिय नजर आ रही हैं। उन्हें उस कुर्सी पर देखा जा सकता है जिस पर उनके पति दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर बैठते थे।’’ केजरीवाल की पत्नी सुनीता अपने पति के सत्ता में रहने के दौरान राजनीति से दूर रहीं लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने कुछ वीडियो बयान जारी किए हैं।

'हो सकता है केजरीवाल ने लालू से कुछ तरकीबें सीखी हों'

प्रसाद ने I.N.D.I. अलायंस के साथ केजरीवाल के जुड़ाव का जिक्र किया जिसमें राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भी शमिल हैं। लालू ने 1997 में चारा घोटाला मामले में आसन्न गिरफ्तारी का सामना करने पर अपनी पत्नी राबड़ी देवी को बिहार का मुख्यमंत्री बना दिया था। भाजपा नेता ने टिप्पणी की, ‘‘हो सकता है कि एक सहयोगी के रूप में केजरीवाल ने लालू प्रसाद से कुछ तरकीबें सीखी हों। सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी के दावों के साथ उन्होंने अन्ना हजारे आंदोलन का नेतृत्व किया था।’’

रैली को लेकर केजरीवाल पर किया कटाक्ष

उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली में 31 मार्च को होने वाली रैली का जिक्र करते हुए विपक्षी गुट ‘इंडिया’पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में रैली की अनुमति मिल गई है, जहां वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपनी निंदा जारी रखेंगे। हमारे लोकतंत्र की मजबूती का इससे बेहतर सबूत क्या हो सकता है।’’ (भाषा)

यह भी पढ़ें-

'केजरीवाल को आशीर्वाद' अभियान शुरू, पत्नी सुनीता ने जारी किया WhatsApp नंबर

'जब 9 समन पर पेश नहीं हुए, तब संदेह बढ़ गया', 1 अप्रैल तक ED की कस्टडी में रहेंगे केजरीवाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement