Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. आज से 'केजरीवाल को आशीर्वाद' अभियान शुरू, पत्नी सुनीता ने जारी किया WhatsApp नंबर

आज से 'केजरीवाल को आशीर्वाद' अभियान शुरू, पत्नी सुनीता ने जारी किया WhatsApp नंबर

अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की कस्‍टडी में हैं। इस बीच उनकी पत्‍नी सुनीता केजरीवाल ने एक बार फिर से अपना संबोधन दिया है। उन्होंने जनता द्वारा अपने पति को संदेश भेजने के लिए एक वॉट्सऐप नंबर भी जारी किया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 29, 2024 12:28 IST, Updated : Mar 29, 2024 21:45 IST
sunita kejriwal- India TV Hindi
Image Source : X- ANI सुनीता केजरीवाल

जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) जो कुछ कोर्ट के सामने बोला उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए। पिछले 30 साल से मैं उनके साथ हूं। देशभक्ति उनके रोम-रोम में बसी है। आज एक वीडियो रिलीज कर सुनीता ने जनता द्वारा अपने पति को संदेश भेजने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है। बता दें कि कोर्ट ने अपने आदेश में सुनीता केजरीवाल को पति अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने की इजाजत दे रखी है।

इस दौरान सुनीता ने कहा, ''आपने अरविंद केजरीवाल को अपना भाई, अपना बेटा कहा है। क्या इस लड़ाई में आप अपने भाई, अपने बेटे का साथ नहीं देंगे। मैं आपको एक व्हाट्सएप नंबर(8297324624) दे रही हूं। आज से हम एक अभियान शुरू कर रहे हैं जिसका नाम है 'केजरीवाल को आशीर्वाद'। इस व्हाट्सएप नंबर पर आप अपने अरविंद को आशीर्वाद भेज सकते हैं... आपका एक-एक मैसेज उन तक पहुंचेगा।"

केजरीवाल को कोर्ट से नहीं मिली थी राहत

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली। अदालत ने ईडी रिमांड 4 दिन के लिए बढ़ा दी, अब वह 1 अप्रैल तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे। सुनवाई के दौरान रिमांड बढ़ाने की मांग करते हुए जांच एजेंसी के वकील ने कहा कि मुख्यमंत्री जांच में नहीं कर रहे सहयोग हैं। मामले से जुड़े कुछ और लोगों से सीएम का सामना करवाना है।

यह भी पढ़ें-

'जब 9 समन पर पेश नहीं हुए, तब संदेह बढ़ गया', 1 अप्रैल तक ED की कस्टडी में रहेंगे केजरीवाल

'अरविंद केजरीवाल ने लॉगिन-पासवर्ड नहीं दिया', ईडी ने रिमांड के लिए कोर्ट को दिए ये तर्क

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement