Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. सावधान! दिल्ली में फिर एक्टिव हुआ खुजली गैंग, देखिए राह चलते लोगों को कैसे बनाता है 'शिकार'

सावधान! दिल्ली में फिर एक्टिव हुआ खुजली गैंग, देखिए राह चलते लोगों को कैसे बनाता है 'शिकार'

दिल्ली के सदर बाजार इलाके में खुजली गैंग फिर से एक्टिव हो गया है। सदर बाजार काफी भीड़भाड़ वाला बाजार है। जो खरीदारी करने आते हैं और उनके हाथों में सामान होता है। खुजली गैंग टारगेट चुनने के बाद कुछ देर उसका पीछा करता है और फिर चुपके से खुजली वाला पाउडर उसके पीछे से शरीर पर डाल देता है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jul 15, 2024 16:55 IST, Updated : Jul 15, 2024 16:59 IST
khujli gang- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA खुजली गैंग के सदस्य रास्ते से गुजर रहे लोगों पर पाउडर डालते हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग एक शख्स के सामान की चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, घटना दिल्ली के सदर बाजार इलाके की है। जानकारी के अनुसार, एक शख्स सदर बाजार से जा रहा था, तभी उस पर किसी ने पाउडर डाल दिया। जैसे ही वह शख्स आगे की ओर बढ़ा तो उसके शरीर में खुजली होने लगी। उसने कार की आड़ लेकर अपनी शर्ट उतार दी और खुद को साफ करने लगा।

जैसे ही वह शरीर को साफ करने में व्यस्त हुआ, तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसका घेरा बनाया और उसमें से एक चोर ने पीड़ित के सामान पर हाथ साफ कर दिया।  चोरी की ये घटना सदर बाजार में एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

ऐसे बनाता है लोगों को अपना शिकार

बताया जा रहा है कि दिल्ली के सदर बाजार इलाके में खुजली गैंग फिर से एक्टिव हो गया है। सदर बाजार काफी भीड़भाड़ वाला बाजार है। यहां इतनी भीड़ होती है कि न चाहते हुए भी आप किसी से टकरा जाते हैं। जो खरीदारी करने आते हैं और उनके हाथों में सामान होता है। खुजली गैंग के सदस्य रास्ते से गुजर रहे लोगों पर पाउडर डालते हैं और फिर उनका सामान चुराते हैं।

देखें वीडियो-

कपड़े उतारने पर मजबूर हो जाते हैं लोग

खुजली गैंग टारगेट चुनने के बाद कुछ देर उसका पीछा करता है और फिर चुपके से खुजली वाला पाउडर उसके पीछे से शरीर पर डाल देता है। पाउडर के शरीर पर गिरते ही बहुत तेज खुजली होने लगती है। खुजली जब बर्दाश्‍त से बाहर हो जाती है, तो उस शख्‍स के पास शर्ट उतारने के अलावा कोई चारा रह नहीं जाता है। खुजली गैंग के गुर्गे बस इसी पल के इंतजार में रहते हैं। जैसे ही खुजली कर रहा शख्‍स अपने हाथों से सामान नीचे रखता है और शर्ट उतारकर ये जानने की कोशिश करता है कि आखिर क्‍या हुआ, तभी खुजली गैंग सामान लेकर रफूचक्‍कर हो जाता है।

फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन खुजली गैंग के फिर से सक्रिय होने पर स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें-

कंपटीशन की तैयारी कर रहा था छात्र, लड़की से जुड़े केस में हुआ मर्डर, कड़े से हमला कर मार डाला

लव प्रपोजल ठुकराना नहीं हुआ बर्दाश्त, लड़के की 3 साल की भतीजी को कुएं में फेंका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement