Friday, May 03, 2024
Advertisement

दिल्ली स्कूल के लिए कैलेंडर हुआ जारी, जानें कब शुरू होंगी बच्चों की छुट्टियां

दिल्ली सरकार की ओर से छुट्टियों और एडमिशन प्रक्रिया का कैलेंडर जारी हो चुका है। जो अभिभावक इस साल अपने बच्चों का एडमिशन कराने वाले हैं वे ये कैलेंडर जरूर देंखें।

Shailendra Tiwari Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: March 15, 2024 12:51 IST
delhi school- India TV Hindi
Image Source : FILE दिल्ली स्कूल के लिए कैलेंडर जारी

Delhi School Calendar 2024: दिल्ली के स्कूली बच्चों के लिए जरूरी खबर है। दिल्ली की शिक्षा निदेशालय ने एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए सभी सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूलों का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। दिल्ली स्कूल कैलेंडर 2024 के मुताबिक, इस साल गर्मियों की छुट्टियां 11 मई से शुरू होकर 30 जून 2024 तक रहेंगी। साथ ही डीओई ने ये भी निर्देश दिया है कि सभी स्कूल प्रमुख यह भी सुनिश्चित करें कि एकेडमिक सेशन खत्म होने से पहले 220 वर्किंग डेज पूरे हों जाएं। बता दें कि यह कैलेंडर दिल्ली के सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। 

अगले सेशन में 9 से 11 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी, इसके बाद ही सर्दियों की छुट्टियां 01 जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी 2025 तक चलेंगी। हालांकि टीचर्स को 26 से 30 जून के दौरान काम करना होगा। इसके अलावा एकेडमिक कैलेंडर 2024 में दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए तारीखें भी जारी की गई हैं।

कक्षा 6 से 9 तक के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू?

दिल्ली स्कूल कैलेंडर 2024-25 के मुताबिक, कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से 10 मई तक चलेगी। वहीं, गैर निर्धारित कार्यक्रम वाले एडमिशन 3 फेज में होंगे। इसके लिए, प्रिंसिपल्स को एडमिशन प्रोसेस के फॉर्म 20 से 26 जुलाई तक संबंधित क्षेत्रीय ऑफिस में भेजने होंगे। फिर आरटीई के तहत कक्षा 6 से 8 तक के एडमिशन पूरे साल किए जाएंगे।

दिल्ली नर्सरी स्कूलों में एडमिशन

दिल्ली सरकार की जारी कार्यक्रम की मानें तो, नर्सरी और केजी/ कक्षा 1 (Entry Class) में एकेडमिक ईयर 2024-2025 के लिए एडमिशन प्रक्रिया 3 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है, जो 15 मार्च 2024 तक पूरी कर होगी। दिल्ली नर्सरी स्कूलों में एडमिशन की तैयारी कर रहे अभिभावक 22 से 23 मार्च 2024 तक अपने बच्चों को एडमिशन करा सकते हैं। जानकारी दे दें कि वेटिंग लिस्ट की खाली सीटों पर एडमिशन 02 अप्रैल से शुरू होंगे।

ये भी पढे़ं:

CUET PG 2024 के एडमिट कार्ड हुए जारी, 18 मार्च को होने वाले हैं एग्जाम; यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement