Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CISCE ISC बोर्ड की कक्षा 11 और 12 की रिवाइज्ड सिलेबस हुई जारी, जानें इस बार क्या बदला?

CISCE ISC बोर्ड की कक्षा 11 और 12 की रिवाइज्ड सिलेबस हुई जारी, जानें इस बार क्या बदला?

CISCE ISC बोर्ड ने कक्षा 11 और 12 की रिवाइज्ड सिलेबस जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस बार इस कक्षा में शामिल होने वाले हैं वे यहां जान लें कि कौन-कौन से सब्जेक्ट शामिल किए गए हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 05, 2024 16:14 IST, Updated : Apr 05, 2024 16:14 IST
CISCE ISC Class 11 and 12 revised syllabus- India TV Hindi
Image Source : FILE CISCE ISC Class 11 and 12 revised syllabus

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने एकेडमिक ईयर 2025 और 2026 के लिए कक्षा 11 और 12 के सिलेबस को संशोधित किया है। नए सिलेबस के मुताबिक, 2025 से ग्रुप 3 के तहत ICSE लेवल पर विभिन्न वोकेशनल विषयों को भी पेश किया गया है। कक्षा 12वीं के सिलेबस के साथ, कक्षा 11 का कोर्स भी एकेडमिक ईयर 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

इन विषयों को किया गया संशोधित

ग्रुप 3 में आईएससी वोकेशनल सब्जेक्ट में एक असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट (59), असिस्टेंट हेयर स्टाइलिस्ट (61), बेसिक डेटा एंट्री ऑपरेटर (67), आहार सहायक (Dietetic Aide (71), कैशियर (74), प्रारंभिक वर्ष शारीरिक गतिविधि सुविधाकर्ता (Early Years Physical Activity Facilitator (75) शामिल हैं। , और ऑटो सर्विस टेक्नीशियन (96)। इसके अलावा, वोकेशनल सब्जेक्ट में अब रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी शामिल होंगे।

इसके अलावा, सीआईएससीई ने शैक्षिक गतिविधि को बढ़ाने के लिए Socially Useful Productive Work (SUPW) के एक घटक के रूप में 'Contemporary Studies' को शामिल करने के लिए एक वैकल्पिक सिफारिश का प्रस्ताव दिया है। आगामी शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 11 और 12 के नीचे दिए विषयों के सिलेबस को संशोधित किया गया है।

कक्षा 12वीं ISC साल 2025 परीक्षा

फिजिक्स

केमिस्ट्री
बॉयोलॉजी
मैथमैटिक्स
कॉमर्स
अकाउंट्स
हिस्ट्री
जियोग्राफी
पॉलिटिकल साइंस
सोसियोलॉजी
साइकोलॉजी
लीगल स्टडीज

नोट: ISC Year 2025 परीक्षा के लिए शेष विषयों का सिलेबस और स्कोप समान रहेगा।

कक्षा 11 ISC एकेडमिक ईयर 2024-25

केमेस्ट्री
बॉयोलॉजी
मैथमेटिक्स
हिस्ट्री

नोट: शेष सभी विषयों का सिलेबस और उसका स्कोप नहीं बदला जाएगा।

ऐसे करें संशोधित सिलेबस 2024 की जांच

छात्र कक्षा 12 - ISC साल 2025 परीक्षा और कक्षा 11 - ISC एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए संशोधित सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट, cisce.org पर 'लाइब्रेरी (प्रकाशन)' टैब के तहत देख सकते हैं। छात्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे आईएससी कक्षा 11वीं और 12वीं संशोधित सिलेबस 2025 तक भी पहुंच सकते हैं।

ISC Class XII Revised Syllabus 2025
ISC Class XI Syllabus 2024-25

इस साल, ISC कक्षा 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से 3 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। हालांकि, बोर्ड को एक केंद्र पर प्रश्न पत्र पैकेट खो जाने के कारण साइकोलॉजी का पेपर स्थगित करना पड़ा था, जो 4 अप्रैल को आयोजित की गई थी। फिर अज्ञात कारणों से 12वीं कक्षा के लिए केमेस्ट्री की परीक्षा भी 21 मार्च को पुनर्निर्धारित की गई थी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement