Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CUET PG 2024 के लिए जारी हुए सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल, 11 मार्च से शुरू हो रहे एग्जाम

CUET PG 2024 के लिए जारी हुए सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल, 11 मार्च से शुरू हो रहे एग्जाम

CUET PG के उम्मीदवार ध्यान दें, एनटीए ने CUET PG 2024 के लिए सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वे इस शेड्यूल को देख सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Feb 28, 2024 6:36 IST, Updated : Feb 28, 2024 6:36 IST
CUET PG 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE CUET PG 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी (पीजी) - 2024 के लिए विषयवार शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 11 से 28 मार्च तक देशभर और बाहर के 24 शहरों में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। CUET (PG)- 2024 परीक्षा में 4,62,589 विशेष रूप से रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए 157 विषय शामिल होंगे। परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप परीक्षा तारीख से लगभग 7 दिन पहले वेबसाइट nta.ac.in और pgcuet.samarth.ac.in पर जारी की जाएगी।

3 सत्रों में होगी परीक्षा

इस बार, परीक्षा तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी- पहला सत्र सुबह 9 बजे से 10.45 बजे तक, दूसरा सत्र दोपहर 12.45 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक और तीसरा सत्र शाम 4.30 बजे से शाम 6.15 बजे तक निर्धारित किया गया है। प्रत्येक सत्र 105 मिनट तक चलेगा।

रजिस्ट्रेशन में मामूली बढ़त

इस बार रजिस्ट्रेशन की कुल संख्या में मामूली वृद्धि देखी गई है, जो पिछले साल के 4.5 लाख रजिस्ट्रेशन से बढ़कर इस बार 4.6 लाख हो गई है। पिछले वर्ष देखे गए रुझान के समान, महिला रजिस्ट्रेशन की संख्या पुरुष रजिस्ट्रेशन से अधिक है। कुल 4,62,586 रजिस्ट्रेशन में से 2,47,990 महिला उम्मीदवारों के हैं, 214,587 पुरुष उम्मीदवारों के हैं, और 9 रजिस्ट्रेशन तीसरे लिंग श्रेणी के अंतर्गत आते हैं।

ये भी पढ़ें:

CUET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू , यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement