Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. JEECUP का Answer Key हुआ जारी, यहां जानें कैसे सवालों पर दर्ज करानी है आपत्ति

JEECUP का Answer Key हुआ जारी, यहां जानें कैसे सवालों पर दर्ज करानी है आपत्ति

JEECUP का Answer Key जारी कर दिया गया है, जो उम्मीदवार इस बार की परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jun 21, 2024 16:32 IST, Updated : Jun 21, 2024 16:32 IST
JEECUP Answer Key 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE JEECUP Answer Key 2024

उत्तर प्रदेश की ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनिशेन काउंसिल ने 21 जून, 2024 को JEECUP आंसर-की 2024 जारी कर दी है। जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए भाग लिए हैं, वे JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से आंसर-की देख सकते हैं।

आयोग ने आंसर-की को चुनौती देने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी खोल दी है। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑब्जेक्शन विंडो लिंक भी उपलब्ध है। जो उम्मीदवार आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन उठाना चाहते हैं, वे प्रत्येक प्रश्न के लिए प्रोसेसिंग फीस के रूप में ₹100/- का भुगतान करके ऐसा कर सकते हैं, जिसके उत्तर को चुनौती दी गई है।

JEECUP Answer Key 2024: ऐसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

आंसर-की डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

सबसे पहले JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।

होम पेज पर उपलब्ध JEECUP आंसर-की 2024 लिंक पर क्लिक करें।
फिर लॉगिन डिटेल डालें करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अब आपकी आंसर-की स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
अब आंसर-की चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
फिर उस प्रश्न पर क्लिक करें जिस पर आप आपत्ति उठाना चाहते हैं।
अब सपोर्टिंग डाक्यूमेंट के साथ सही आंसर बताएं।
एक बार हो जाने के बाद, प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें।
अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड कर लें।

कब हुई थी परीक्षा?

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (पॉलिटेक्निक) की परीक्षा 13 जून से 20 जून 2024 के बीच आयोजित की गई थी। यह परीक्षा पूरे राज्य में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 150 मिनट थी और प्रश्न पत्र में 100 मल्टीपल च्वाइस प्रश्न शामिल थे।

जानकारी दे दें कि UPJEE(P) उत्तर प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार UPJEE की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वालों के लिए बड़ी खबर, एनएमसी ने घटा दिए इंटर्नशिप के साल
UGC ने KGMU, माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी समेत 157 यूनिवर्सिटीज को घोषित किया डिफाल्टर, जानें किस कारण लिया यह बड़ा फैसला

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement