जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) और दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) सहित राष्ट्रीय राजधानी की यूनिवर्सिटीज ने वीकेंड क्लासेस रखने की योजना बनाई है, साथ ही विंटर वेकेशन में भी कटौती करने का प्लान है। यह प्लान सीयूईटी यूजी रिजल्ट की घोषणा के आसपास अनिश्चितता के कारण देरी से एडमिशन के मद्देनजर बनाया गया है।
इस कारण लिया गया ये फैसला
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बीते रविवार को घोषणा की कि 19 जुलाई को 1,000 से अधिक सीयूईटी यूजी उम्मीदवारों के लिए फिर से एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। परीक्षाएं उम्मीदवारों की शिकायतों के बाद आयोजित की जा रही हैं। जेएनयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रिजल्ट की घोषणा में देरी से छात्रों के सभी 'बैच' के लिए एकेडमिक 'कैलेंडर' जारी करने की यूनिवर्सिटी की योजना प्रभावित होगी।
हो सकती है सर्दी की छुट्टी में भी कटौती
अधिकारी ने आगे बताया कि यूनिवर्सिटी को शनिवार को एक्स्ट्रा क्लासेस पर निर्भर रहना पड़ेगा और सिलेबस पूरा करने के लिए गंवाए गए समय की भरपाई के लिए सर्दी की छुट्टी को भी घटाना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, "हफ्ते में 5 दिन पढ़ाने के बजाय, हमें 6 दिन पढ़ाना होगा और सिलेबस पूरा करने के लिए शनिवार को भी पढ़ाना होगा। यदि जरूरत पड़ी तो हम विंटर वेकेशन को भी घटाने का भी विचार करेंगे।"
वीसी ने दी जानकारी
वीसी अनु सिंह लाठर ने कहा कि आंबेडकर यूनिवर्सिटी शाम और वीकेंड में एक्सट्रा क्लास लेने का प्लान बना रहा है और यदि जरूरी लगा तो देरी की भरपाई के लिए छुट्टियां भी कम कर दी जाएंगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी में अधिकारियों ने कहा कि इस देरी के कारण फर्स्ट ईयर के छात्रों का 'एकेडमिक कैलेंडर' निर्धारित तारीख से बाद में खत्म होगा।
(इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें:
UGC ने सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को जारी किया जरूरी नोटिस, कहा- 'मत करें इन्हें प्रमोट'