Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. KVS में लेना है एडमिशन! जारी हुए शेड्यूल और गाइडलाइन; इस दिन से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन

KVS में लेना है एडमिशन! जारी हुए शेड्यूल और गाइडलाइन; इस दिन से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन

केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए है। KVS ने आज कक्षा 1 से लेकर 11 तक में एडमिशन के लिए शेड्यूल और गाइडलाइन जारी कर दिया है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 29, 2024 15:13 IST, Updated : Mar 29, 2024 15:32 IST
KVS Class 1 to 12 admission 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE KVS Class 1 to 12 admission 2024

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए कक्षा 1 से 11 तक एडमिशन के लिए पूरी कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। पहले से जारी घोषणा के अनुसार केवीएस कक्षा 1 एडमिशन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी। जानकारी दे दें कि KVS ने कुल 1,254 केंद्रीय विद्यालय स्कूलों में एडमिशन के लिए एक नया एडमिशन पोर्टल लॉन्च किया है।

नोटिस में क्या कहा गया?

नोटिस में कहा गया है कि केवी कक्षा 11 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा रिजल्ट घोषित होने के 10 दिन बाद शुरू होगा। इसमें कहा गया है, "रजिस्टर्ड बच्चों की लिस्ट, पात्र बच्चों की लिस्ट, अनंतिम रूप से चयनित बच्चों की कैटेगरी-वाइस लिस्ट, वेटिंग लिस्ट और बाद की सूचियां स्कूल के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करने के अलावा, संबंधित केंद्रीय विद्यालयों की वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से जारी की जाएंगी।"

फरवरी 2024 तक सभी नए खुले केंद्रीय विद्यालयों को कक्षा 1 में एडमिशन OLA पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन मोड में और अन्य कक्षाओं के लिए केवल ऑफ़लाइन मोड में आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। हालाँकि आगे कहा गया, “कक्षा 2 के बाद प्रवेश का कार्यक्रम उनके लिए बाध्यकारी नहीं होगा क्योंकि पूरी क्षमता 32 को प्रवेश दिया जाना है।”

KVS Class 1 Admission 2024: आयु सीमा

KVS Class 1 admission 2024: कक्षा 1 में एडमिशन के लिए पात्र माने जाने के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च तक 6 वर्ष होनी चाहिए। कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु 8 वर्ष है।

केवीएस ने कहा, “सत्र 2022-23 में कक्षा 1 के लिए एडमिशन के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु में बदलाव के परिणामस्वरूप, उपयुक्त कक्षाओं के लिए आयु सीमा में प्रगतिशील परिवर्तन भविष्य में भी परिलक्षित होता रहेगा।”

इसके अलावा, इसमें बताया गया कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) को 2 साल की आयु में छूट दी जाएगी।

KVS Class 11, 12 admission 2024: कक्षा 11 में एडमिशन के लिए कोई आयु सीमा नहीं है, बशर्ते छात्र कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा पास करने के साल में एडमिशन चाहता हो। इसी तरह, कक्षा 12 में एडमिशन के लिए भी कोई ऊपरी और निचली आयु सीमा नहीं होगी, बशर्ते कक्षा 11 पास करने के बाद पढ़ाई में कोई रुकावट न हो।

KVS Admission 2024: शेड्यूल

कक्षा 1 से 11 के लिए केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश 2024-25 का पूरा कार्यक्रम नीचे दिया गया है।

KVS क्लास 1 एडमिशन

आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 अप्रैल सुबह 10 बजे से 

आवेदन की अंतिम तारीख- 15 अप्रैल शाम 5 बजे तक
पहली प्रोविजनली सेलेक्टेड लिस्ट- 19 अप्रैल
दूसरी प्रोविनली सेलेक्टेड लिस्ट- 29 अप्रैल
तीसरी प्रोविनली सेलेक्टेड लिस्ट- 8 मई

यदि स्कूलों को पर्याप्त आवेदन नहीं मिले तो दूसरी नोटिफिकेशन के लिए विस्तारित तारीख ये हैं: 7 मई नोटिफिकेशन, 8 से 15 मई - रजिस्ट्रेशन विंडो, 22 से 27 मई तक सेलेक्शन लिस्ट जारी हो सकती है।

KVS क्लास 2- 11 एडमिशन

आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 अप्रैल
रजिस्ट्रेशन खत्म होने की तारीख- 10 तारीख
लिस्ट जारी होने की तारीख- 15 अप्रैल

कक्षा 2 से आगे के लिए एडमिशन- 16 से 29 अप्रैल
कक्षा 11 को छोड़कर सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तारीख- 29 जून

ये भी पढ़ें:

SSC JE Registration 2024: जूनियर इंजीनियर के 968 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुए आवेदन, जानें एग्जाम पैटर्न

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement