Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. एनएमसी ने लिया फैसला, शुरू होंगे नए पीजी मेडिकल कोर्स व सीटें भी बढ़ेंगी!

एनएमसी ने लिया फैसला, शुरू होंगे नए पीजी मेडिकल कोर्स व सीटें भी बढ़ेंगी!

एनएमसी ने 143 आवेदनों पर फैसला लिया है, ये आवेदन नए पीजी मेडिकल कोर्स व सीटें बढ़ाने को लेकर दी गई हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : May 31, 2024 11:40 IST, Updated : May 31, 2024 11:40 IST
एनएमसी- India TV Hindi
Image Source : FILE एनएमसी

नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MARB) ने मेडिकल इंस्टिट्यूशन्स से मिले 143 और आवेदनों पर अपना अंतिम फैसला किया है। ये आवेदन नए पोस्टग्रेजुएशन मेडिकल कोर्स शुरू करने और एकेडमिशन सेशन 2024-2025 के लिए मौजूदा कोर्सों में पीजी मेडिकल सीटों में बढ़ोतरी से संबंधित है। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "ऑनलाइन प्राप्त शेष आवेदनों के संबंध में अंतिम निर्णय नियत समय में भेजा जाएगा।"

कुल 143 आवेदनों पर लिया फैसला

एनएमसी ने नोटिस में कहा कि 143 और आवेदनों के संबंध में एमएआरबी का अंतिम निर्णय संबंधित कॉलेजों को ई-मेल आईडी के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। कुल 143 आवेदनों में से 107 नए पीजी मेडिकल कोर्स शुरू करने के लिए जमा किए गए थे, जबकि शेष 36 ने मौजूदा पीजी मेडिकल कोर्स में सीटों के विस्तार की मांग की थी। 143 आवेदनों में से हर एक की आवेदन संख्या वाली एक लिस्ट सामान्य जानकारी के लिए एनएमसी सार्वजनिक सूचना के साथ संलग्न की गई है। 

18 मेडिकल कॉलेजों को नोटिस

एनएमसी ने 28 अप्रैल को एक नोटिस के माध्यम से 18 मेडिकल कॉलेजों को नए पीजी मेडिकल कोर्स शुरू करने और एकेडमिक सेशन 2024-2025 के लिए सीटों के विस्तार से संबंधित 101 आवेदनों के संबंध में अपना अंतिम फैसला दिया था। उस समय आयोग ने कहा था कि शेष आवेदनों पर अंतिम निर्णय की अधिसूचना जल्द ही साझा की जाएगी।

4 मई को भी लिया था फैसला

इसके बाद, 4 मई को एनएमसी ने एक और नोटिस जारी किया, जिसमें 153 आवेदनों के संबंध में 31 मेडिकल संस्थानों को अपना फैसला बताया। इन पहले के नोटिसों का हवाला देते हुए, एनएमसी ने कहा, "यह याद किया जा सकता है कि 28 अप्रैल 2024, 4 मई 2024, 10 मई 2024, 18 मई 2024 और 21 मई 2024 को एमएआरबी के समसंख्यक सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से यह सूचित किया गया था कि 608 ऑनलाइन पीजी मेडिकल कोर्स आवेदनों (नए पीजी मेडिकल कोर्स शुरू करने के लिए 436 आवेदन और पीजी मेडिकल कोर्स में सीटें बढ़ाने के लिए 172 आवेदन) के संबंध में अंतिम निर्णय पहले ही संबंधित मेडिकल संस्थानों, कॉलेजों को ईमेल आईडी (जैसा कि ऑनलाइन आवेदनों में उल्लेख किया गया है) के माध्यम से सूचित किया जा चुका है।"

ये भी पढ़ें:

कल खत्म हो रही 9वीं से 12वीं पास के लिए पुलिस विभाग में निकली वैकेंसी, 2900 से अधिक पदों पर होनी है भर्ती

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement