Thursday, April 25, 2024
Advertisement

उस्मानिया विश्वविद्यालय ने 14-15 अक्टूबर की परीक्षाएं टाली, भारी बारिश के कारण लिया फैसला

तेलंगाना के कई हिस्सों में हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए उस्मानिया विश्वविद्यालय ने 14 और 15 अक्टूबर को होने वाली अपनी सभी परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 14, 2020 9:04 IST
उस्मानिया विश्वविद्यालय ने 14-15 अक्टूबर की परीक्षाएं टाली, भारी बारिश के कारण लिया फैसला- India TV Hindi
Image Source : PTI उस्मानिया विश्वविद्यालय ने 14-15 अक्टूबर की परीक्षाएं टाली, भारी बारिश के कारण लिया फैसला

हैदराबाद: तेलंगाना के कई हिस्सों में हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए उस्मानिया विश्वविद्यालय ने 14 और 15 अक्टूबर को होने वाली अपनी सभी परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया है। हालांकि, 16 अक्टूबर से परीक्षाओं को उनके निर्धारित समय अनुसार ही कराया जाएगा। उस्मानिया विश्वविद्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है।

उस्मानिया विश्वविद्यालय के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण विश्वविद्यालय ने 14 और 15 अक्टूबर को होने वाली अपने अधिकार क्षेत्र की सभी परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया। इन परीक्षाओं को कराने को लेकर जल्द ही जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर से सभी परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर होंगी।

बता दें कि तेलंगाना के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया है। हैदराबाद से लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘पिछले दो दिन से यहां हो रही भारी बारिश के कारण बंदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में एक दीवार के ढह जाने से नौ लोगों की मौत हो गई।’’ 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं बंदलागुड़ा में मोहम्मदिया हिल्स का निरीक्षण कर रहा था, जहां दीवार के ढहने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। वहां से जाते समय मैंने शमशाबाद में फंसे बस यात्रियों को अपने वाहन से उनके गंतव्य तक पहुंचाया। अब मैं तालाबकट्टा और यसराब नगर जा रहा हूं।’’ 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ पत्थर दो मकानों की दीवारों पर गिए गए, जिसके कारण आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस बीच, मंगलवार को यहां भारी बारिश के कारण इब्राहिमपट्टनम इलाके में एक पुराने मकान की छत ढह जाने से 40 वर्षीय महिला और उसकी 15 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। 

तेलंगाना में मंगलवार को कई स्थानों पर हुई भारी बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी के कारण हैदराबाद और राज्य के कई हिस्सों में पानी भर गया है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement