Saturday, April 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट: शादी में बैंड बजाने वाले शख्स की बेटी बनी टॉपर, रोजाना इतने घंटे पढ़ती थी

बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट: शादी में बैंड बजाने वाले शख्स की बेटी बनी टॉपर, रोजाना इतने घंटे पढ़ती थी

मुजफ्फरपुर में शादी में बैंड बजाने वाले पिता की बेटी संजना ने बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं में पूरे प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया है। तीन भाई-बहनों में संजना सबसे छोटी हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Mar 26, 2025 7:36 IST, Updated : Mar 26, 2025 7:40 IST
Muzaffarpur,
Image Source : INDIA TV संजना ने बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं में पूरे प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया

पटना: बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस परीक्षा में बिहार के मुजफ्फरपुर में शादी में बैंड बजाने वाले पिता की बेटी संजना भी टॉपर बनी है। संजना ने आर्ट्स में बिहार में पांचवा स्थान हासिल किया है। संजना को 93.6 प्रतिशत अंक मिले हैं और वह IAS बनना चाहती हैं।

पिता बैंड बजाते हैं और मां हैं हाउसवाइफ

संजना कुमारी मोतीपुर थाना क्षेत्र के अंजनाकोट की निवासी हैं। संजना के पिता शादियों में बैंड बजाते हैं और उनकी मां एक हाउसवाइफ हैं। संजना मुजफ्फरपुर जिले के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंजनाकोट की छात्रा हैं। उन्होंने इंटर कला संकाय की परीक्षा में सूबे में पांचवां स्थान हासिल किया है। उन्हें 93.6 प्रतिशत अंक मिले हैं।

तीन भाई-बहनों में संजना सबसे छोटी हैं। संजना ने बताया कि बड़े भाई दीपक कुमार ने हाल ही में बीपीएससी टीआरइ-3 में सफलता हासिल की है और वह शिक्षक बने हैं। दूसरे भाई ऋषि राज स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। संजना ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। यह सफलता केवल और केवल मेहनत करने से मिली है।

संजना के पिता ने बताया कि संजना पढ़ने में शुरू से ही मेधावी रही है। उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है। अच्छा महसूस हो रहा है। बेटी की इस सफलता से सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। उसकी सफलता ने परिवार को खुशियों से भर दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों पर ध्यान दिया और अच्छी शिक्षा दी, जिसके नतीजे आज सामने आए हैं। 

संजना ने किसे दिया सफलता का श्रेय?

संजना कुमारी ने बताया कि सूबे में पांचवी रैंक मिलने की बात पता चलते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सबसे पहले उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी, फिर स्कूल के शिक्षकों और दोस्तों को बताया। उसने बताया कि परीक्षा की तैयारी उसने विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में की। इसमें माता-पिता और भाइयों का भरपूर सहयोग मिला। इस सफलता का पूरा श्रेय वह अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षक को देती हैं। 

संजना ने बताया कि वह 10 से 12 घंटे रोज पढ़ाई करती थीं और उन्होंने सेल्फ स्टडी पर ज्यादा ध्यान दिया। संजना ने बताया कि उसका पसंदीदा विषय इतिहास है और वह आगे चलकर यूपीएससी कर आइएएस बनना चाहती हैं। वहीं गांव में जैसे ही पता चला कि संजना बिहार में पांचवा स्थान लाई है तो संजना को बधाई  देने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। संजना को ग्रामीणों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी हैं। (इनपुट: संजीव कुमार)

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement