Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. 10वीं पास है तो भारतीय डाक में करें आवेदन, निकली है 44,200 से ज्यादा पदों भर्ती

10वीं पास है तो भारतीय डाक में करें आवेदन, निकली है 44,200 से ज्यादा पदों भर्ती

इंडिया पोस्ट ऑफिस में 44 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है, जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jul 15, 2024 16:40 IST, Updated : Jul 15, 2024 16:43 IST
India Post GDS Recruitment- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO India Post GDS Recruitment

India Post GDS Recruitment 2024: सरकारी नौकरी करने का मन है और ज्यादा नहीं पढ़े तो परेशान न हों। इंडिया पोस्ट ने आज एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक, ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) समेत कई पद के लिए 44,228 खाली पदों पर भर्ती की जानी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। याद रहे कि ऑनलाइन आवेदन आज 15 जुलाई से शुरू हो चुके हैं, जो 5 अगस्त 2024 तक चलेंगे।

इस दिन से कर सकेंगे सुधार

सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद 6 अगस्त से 8 अगस्त के बीच फॉर्म में सुधार करने या सही डाक्यूमेंट अपलोड करने के लिए 2 दिन का समय दिया जाएगा। जानकारी दे दें कि इंडिया पोस्ट देश की सबसे बड़ी डाक नेटवर्क सर्विस है। इस भर्ती के जरिए ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

कुल कितनी निकली है वैकेंसी

इन पदों पर आवेदन करने वाले जान लें पूरे भारत में कुल 44,228 रिक्तियां निकाली गई हैं और 18-40 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी व्यक्ति जिसके पास कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र है, आवेदन कर सकता है। उम्मीदवारों को किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड से मैथ और इंग्लिश में पास नंबर दिखाते हुए अपना माध्यमिक विद्यालय परीक्षा पास सर्टिफिकेट पेश करना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 3 प्रक्रिया से गुजरना होगा: पंजीकरण, आवेदन शुल्क और ऑनलाइन आवेदन।

सैलरी

पदों के लिए वेतन इस प्रकार है:

एबीपीएम /जीडीएस के लिए ₹10,000-24,470 प्रति माह
बीपीएम के लिए ₹12,000-29,380

India Post GDS Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं और यहाँ अपना पंजीकरण करें।
याद रहे कि पासवर्ड के साथ रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत होगी।
फिर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए एक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
भुगतान करने के बाद, आप डिवीजन और एक्सरसाइज विकल्पों में से अपनी पसंद का चयन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आपको दिए गए फॉर्मेट और साइंज के अनुसार आवेदन जमा करने से पहले एक फोटो और डिजिटल सिग्नेचर अपलोड करना होगा।
आपको उस डिवीजन का डिवीजनल हेड भी चुनना होगा जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं, जो भर्ती के बाद के चरण में आपके डाक्यूमेंट का वेरीफिकेशन करेगा।

इससे जुड़ी अधिक जानकारी और आवेदन के डिटेल के लिए, नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

भारी बारिश के चलते इन राज्यों में बंद किए गए स्कूल, जानें कब खुलेंगे विद्यालय

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement