Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. NCL में निकली 1765 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट व डिप्लोमाधारी कर सकते हैं आवेदन

NCL में निकली 1765 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट व डिप्लोमाधारी कर सकते हैं आवेदन

नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। NCL ने 1765 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है, इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 12, 2025 16:14 IST, Updated : Mar 12, 2025 16:14 IST
NCL
Image Source : FILE PHOTO नौकरी

सरकारी कंपनी में नौकरी करने का मन है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड (एनसीएल) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती ये लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं, जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे NCL की आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के जरिए संस्था में 1765 पदों पर भर्ती की जानी है।

इन पदों पर रजिस्ट्रेशन 12 मार्च यानी आज से शुरू हो गया है और यह महज 6 दिनों तक चलेगा यानी 18 मार्च को इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। इन पदों पर पात्रता के मूल्यांकन के लिए मेरिट के तहत रखे गए उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग डेट और उसके बाद अप्रेंटिस ट्रेनी के रूप में कार्यभार ग्रहण करने की तारीख 24 मार्च से है।

वैकेंसी डिटेल

ग्रेजुएट- 152 पद

डिप्लोमा- 597 पद
ट्रेड अप्रेंटिस- 941 पद

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु सीमा कट-ऑफ तिथि यानी 01/03/2025 को 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार/आवेदक का जन्म 02/03/1999 से 02/03/2007 के बीच हुआ होना चाहिए।

सेलेक्शन प्रोसेस

स्नातक, डिप्लोमा के सभी विषय: मेरिट, आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा स्नातक/डिप्लोमा की अपनी योग्यता परीक्षा स्ट्रीम में प्राप्त अंकों (जैसा कि ऑनलाइन आवेदन के तहत प्रदान और घोषित किया गया है) के आधार पर तैयार की जाएगी, जिसके लिए वे प्रशिक्षु प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर रहे हैं।

आईटीआई ट्रेडों के सभी विषय: आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के संबंधित ट्रेड की मेरिट, मैट्रिकुलेशन में उनके उत्तीर्ण प्रतिशत के औसत तथा आवेदित पद के अनुरूप संबंधित ट्रेड के संबंधित एनटीसी/एसटीसी और प्रावधानित वांछित योग्यता के आधार पर तैयार की जाएगी।

योग्यता

पदों के लिए आवेदन करने के लिए एकेडमिक क्वालिफिकेशन की जानकारी उम्मीदवार नीचे उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Direct link to apply here 

कैसे करें आवेदन?

पहले एनसीएल की आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in. पर जाएं।

फिर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा।

अब अप्रेंटिस अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें।

फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

अंत में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें:

​मध्य प्रदेश में खुलेंगे 11 आयुर्वेदिक कॉलेज और 22 ITI संस्थान, बजट में की गई बड़ी घोषणा
अब नहीं चलेगी फीस को लेकर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, ये राज्य लाने वाला है विधेयक

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement