Sunday, April 28, 2024
Advertisement

इंडियन आर्मी में निकली अग्निवीर पदों पर भर्ती, यहां जानें किन-किन डाक्यूमेंट की होगी जरूरत

आर्मी में नौकरी करने का मन है तो ये खबर आपके बड़े काम की है। हाल ही में इंडियन आर्मी ने अग्निवीर पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 27, 2024 13:25 IST
indian army- India TV Hindi
Image Source : PTI इंडियन आर्मी में निकली अग्निवीर पदों पर भर्ती

इंडियन आर्मी में जाने का मन है तो ये खबर आपके काम की है। आर्मी की अग्निवीर भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वे  आधिकारिक वेबसाइट join Indianarmy.nic.in पर उपलब्ध भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2024 के एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। जो 21 मार्च तक खुला रहेगा। उम्मीदवारों को आवेदन करने के बाद उन्हें अप्रैल में लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवार आगे फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे।

क्या है योग्यता

याद रहे कि अग्निवीर बनने के लिए 17.5 साल से लेकर 21 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जनरल ड्यूटी अग्निवीर के लिए आवेदक का 10वीं पास होना जरूरी है। ट्रेडमैन के लिए उम्मीदवार को 8वीं पास होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

चयन योग्यता के आधार पर होगा।

Direct link for Indian Army Agniveer Recruitment

Indian Army Agniveer Recruitment 2024: कौन-कौन से डाक्यूमेंट की होगी जरूरत

कक्षा 10 के पास सर्टीफिकेट।

वैलिड पर्सनल ईमेल एड्रेस।

मोबाइल नंबर।

निवास के राज्य, जिले और तहसील/ब्लॉक के बारे में डिटेस (केवल जेसीओ/ओआर नामांकन आवेदन के लिए)।

स्कैन किया हुआ पासपोर्ट आकार का फोटो (10kb से 20kb के बीच और .jpg फॉर्मेट में)

हस्ताक्षर की स्कैन की गई फोटो (5kb से 10kb के बीच, .jpg फॉर्मेट में)

कक्षा 10 और अन्य उच्च शिक्षा योग्यता की डिटेल मार्कशीट, एप्लीकेशन फॉर्म में आवेदित कैटेगरी/एंट्री के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार भरी जानी आवश्यक है।

ये भी पढ़ें:

अब इस राज्य के छात्र एक एकेडमिक ईयर में 2 बार दे सकेंगे बोर्ड की परीक्षाएं, सरकार ने लिया फैसला 

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों दिल्ली के विभिन्न विभागों में निकली 1800 से अधिक पदों पर भर्ती; देखें डिटेल

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement