Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. ये हैं उत्तर प्रदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज, एक में भी लिया एडमिशन तो लाइफ सेट है बॉस

ये हैं उत्तर प्रदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज, एक में भी लिया एडमिशन तो लाइफ सेट है बॉस

12वीं पास होते ही छात्रों को आगे की पढ़ाई की टेंशन होने लगती है। ऐसे में वे समझ नहीं पाते कि कहां एडमिशन लिया जाए।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : May 21, 2024 10:58 IST, Updated : May 21, 2024 12:23 IST
उत्तर प्रदेश की टॉप...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV उत्तर प्रदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज

यूपी के 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। अब छात्रों को अपने करियर की चिंता सता रही है कि किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले ताकि उन्हें प्लेसमेंट मिल जाए और उन्हें भी करियर की चिंता न रहे। जानकारी दे दें कि यूपी में ढ़ेरों कॉलेज हैं, जहां अच्छी यूनिवर्सिटी व कॉलेज है। पर छात्रों तो जानकारी का अभाव रहता है इस कारण वे अपने रिश्तेदारों या परिचितों से सलाह लेते हैं कि कहां वे एडमिशन ले? 

वैसे हमेशा तो लोग सही जानकारी दे देते हैं पर कई बार कुछ लोग खुद की गलत जानकारी दूसरों को परोस देते हैं, जिससे छात्र तो नुकसान होता है और वो फिर करियर के लिए परेशान रहता है। ऐसे में हम आज आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में कौन-सी टॉप यूनिवर्सिटी हैं जहां एडमिशन लेगें तो आपका करियर बन जाएगा।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, देश की काफी पुरानी यूनिवर्सिटीज में से एक है। इसे पूरब का ऑक्सफोर्ड भी कहा जाता है। यहां देश-विदेश से लाखों युवा पढ़ने आते हैं। एक समय था जब देश के अधिकतर IAS यहीं से चुने जाते थे। यहां पर यूजी और पीजी के विभिन्न कोर्स संचालित किए जाते हैं, जिसमें एडमिशन के लिए आपको सीयूईटी एंट्रेस प्रक्रिया से गुजरना होगा।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी या कहें बीएचयू, ये भी देश की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटीज में से एक है। इसकी स्थापना मदन मोहन मालवीय ने की थी। इस यूनिवर्सिटी में कई यूजी और पीजी कोर्स उपलब्ध है। यहां से पढ़ाई करने वाले छात्रों को हर सेक्टर में उचित सम्मान मिलता है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में गिना जाता है। यहां पर 50 प्रतिशत सीटें अल्पसंख्यकों के लिए रिजर्व रहती है। सिर्फ 50 प्रतिशत सीटों पर अन्य वर्ग के सभी छात्रों को एडमिशन मिलता है। इस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वालों को अच्छी जगहों पर काम करने का मौका मिलता है। वहीं,  NIRF की रैंकिंग में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को टॉप-10 में शामिल किया गया है। 

लखनऊ यूनिवर्सिटी

यूपी की राजधानी स्थित लखनऊ यूनिवर्सिटी​ में यूजी और पीजी के कई कोर्सेज संचालित किए जाते हैं। ये भी काफी पुरानी यूनिवर्सिटी है। यहां पर कोर्सों को लिए कम फीस लगते हैं। वहीं, दूर से आने वाले छात्रों के लिए इस यूनिवर्सिटी​ में हॉस्टल की भी सुविधा मिलती है।

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी

राजधानी लखनऊ स्थित इस यूनिवर्सिटी की भी गिनती टॉप यूनिवर्सिटीज में की जाती है। यहां भी एडमिशन लेना हर छात्र का सपना होता है। इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए कई राज्यों से स्टूडेंट आते हैं।

ये भी पढ़ें:

ये हैं देश की टॉप 5 यूनिवर्सिटी, एक में भी लिया एडमिशन तो नौकरी लगेगी पक्की!

इस राज्य में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को अब ये अधिकारी करा सकेंगे बंद, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement