Thursday, May 16, 2024
Advertisement

Uttarakhand Board Result 2024: UBSE 10वीं और 12वीं का परिणाम कल, जानें SMS से कैसे कर सकेंगे चेक

Uttarakhand Board Result 2024: जो छात्र-छात्राएं उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। बोर्ड, कल 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर देगा।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: April 29, 2024 21:06 IST
UBSE 10वीं और 12वीं का परिणाम कल- India TV Hindi
Image Source : FILE UBSE 10वीं और 12वीं का परिणाम कल

Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं का इंतजार कल खत्म हो जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) कल, 30 अप्रैल को कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एक बार जारी होने के बाद जो छात्र यूबीएसई 2024 परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

आधिकारिक घोषणा के अनुसार, परिणाम परिषद के अध्यक्ष महावीर सिंह बिष्ट द्वारा सुबह 11.30 बजे आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषित किए जाएंगे। एक बार परिणाम आने के बाद, छात्र लॉगिन पेज पर अपने रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरण का उपयोग करके अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Uttarakhand Board Result 2024: कैसे कर सकेंगे चेक 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर 'यूबीएसई क्लास 10वीं, 12वीं रिजल्ट' पर क्लिक करें। 
  • यह आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको रोल नंबर और अन्य विवरण प्रदान करना होगा। 
  • इसके बाद यूबीएसई परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • इसके बाद यूबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें। 

SMS से कैसे कर सकेंगे चेक 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर मैसेज सेक्शन खोलें
  • अब, 10वीं के लिए "यूके10 [रोल नंबर]।", कक्षा 12 के लिए- "UT12 [रोल नंबर]टाइप करें।"
  • इतना करने के बाद इसे 5676750 पर भेजें
  • अब आपको अपना रिजल्ट उसी नंबर पर मिल जाएगा। 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल, 2024 में उत्तराखंड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए कुल 2,10,354 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,15,606 छात्रों ने कक्षा 10 के लिए और 94,748 ने कक्षा 12 के लिए पंजीकरण कराया था। पिछले साल, कुल मिलाकर 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.17 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि 12वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.98 प्रतिशत रहा। 

ये भी पढ़ें- 

भारत में आखिर कौन बनाता है EVM?

UGC NET June 2024: परीक्षा तारीख के साथ-साथ हुआ यह बदलाव, नोटिस जारी; यहां जानें डिटेल
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement