Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सेंटर के बाहर कड़ी चेकिंग, राखियां और कलावे भी काटे

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सेंटर के बाहर कड़ी चेकिंग, राखियां और कलावे भी काटे

उत्तर प्रदेश में हो रही पुलिस कांस्टबल भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन कड़े इंतजाम किए गए। एग्जाम सेंटर के बाहर उम्मीदवारों की कड़ी चेकिंग की गई। इस परीक्षा को लेकर पुलिस की चौकसी जारी है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Akash Mishra Published : Aug 25, 2024 16:12 IST, Updated : Aug 25, 2024 16:15 IST
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सेंटर के बाहर कड़ी चेकिंग- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB(@ANI) यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सेंटर के बाहर कड़ी चेकिंग

UP Police Constable Exam: समूचे उत्तर प्रदेश में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन चल रहा है। यह परीक्षा पांच दिनों (23, 24, 25,30 और 31 अगस्त) में आयोजित होनी है। आज तीसरे दिन(25 अगस्त 2024) की परीक्षा चल रही है। इस परीक्षा को लेकर बेहद कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसको लेकर पुलिस की चौकसी जारी है। अब तक पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।  एग्जाम सेंटर के बाहर अभ्यर्थियों की बेहद कड़ी चेकिंग हो रही है। 

एग्जाम सेंटर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  • उम्मीदवारों की एग्जाम सेंटर के बाहर एंट्री करने से पहले ज़बरदस्त चेकिंग हो रही है।
  • कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र के अंदर चमकीला पेन नहीं ले जा सकते। 
  • उम्मीदवार परीक्षा केंद्र के अंदर अंगूठी ,चेन पहनकर नहीं जा सकते। 
  • जो लोग कलावा या राखी बांधे है, सभी को काटा जा रहा है।
  • लड़कियां कान के टॉप्स भी उतार कर परीक्षा केंद्र के अंदर जा रही है। 

तीन तरह के परीक्षा केंद्र बनाए गए 

  • एक में 960 छात्र
  • दूसरे में 480–720
  • तीसरे  में 780 से कम कैंडिडेट्स

बता दें कि दूसरे दिन की परीक्षा में यानी 24 अगस्त को लगभग 3 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ी थी, वहीं पहले दिन लगभग एक लाख 71 हजार उम्मीदवार एग्जाम में शामिल नहीं हुए थे। इस परीक्षा को 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए लगभग 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। 

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कड़े इंतजाम, गड़बड़ी करने पर हो सकती है उम्र कैद और इतने लाख का जुर्माना; अब तक 20 गिरफ्तार

बारिश से जलमग्न हुआ पुणे, गाड़ियों को रस्सी से खींचकर निकाला जा रहा पानी से बाहर; देखें Video
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: दूसरे दिन इतने लाख उम्मीदवार रहे अनुपस्थित, आंकड़े देख नहीं होगा यकीन
 

 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement