Saturday, April 20, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020

बिहार में BSP विरोधियों के हथकंडों से रहें सावधान: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं से विरोधियों के हथकंडों और षड्यंत्रों से सावधान रहने तथा बसपा, आरएलएसपी के गठबंधन के लिए वोट करने की अपील की।

Bhasha Written by: Bhasha
Updated on: October 26, 2020 13:44 IST
बिहार में BSP विरोधियों के हथकंडों से रहें सावधान: मायावती- India TV Hindi
Image Source : PTI बिहार में BSP विरोधियों के हथकंडों से रहें सावधान: मायावती

लखनऊ/पटना: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्‍यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं से विरोधियों के हथकंडों और षड्यंत्रों से सावधान रहने तथा बसपा, आरएलएसपी के गठबंधन के लिए वोट करने की अपील की। इस संबंध में मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया है।

बसपा अध्‍यक्ष ने ट्वीट में लिखा, ''बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तैयारी आज चुनाव प्रचार की समाप्ति के साथ ही शुरू। अत: सभी से अपील है कि वे विरोधियों के सभी प्रकार के हथकंडों और षड्यंत्रों के मद्देनजर सावधानी बरतते हुए बसपा और आरएलएसपी आदि के गठबंधन को ही अपना वोट देकर सफल बनाएं।''

उल्‍लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव में बसपा ने राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) समेत कई दलों से गठबंधन करके तीसरा मोर्चा बनाया है। पिछले माह रालोसपा अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत कई नेताओं ने इस गठबंधन का ऐलान किया था।राजनीतिक विश्‍लेषकों का मानना है कि बिहार के कुछ खास क्षेत्रों में पिछड़ी जाति में रालोसपा का प्रभाव है, जबकि दलितों में बसपा की पकड़ का दावा किया जाता है।

रालोसपा के उत्‍तर प्रदेश अध्‍यक्ष अमित कुशवाहा ने बताया, 'बिहार में हमारी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बसपा को गठबंधन में 80 सीटें दी हैं। वहां पहले चरण में बसपा के 26 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।' बिहार चुनाव में गया का प्रभार संभाल रहे अमित का कहना है, ''बिहार में सरकार बनाने में सबसे महत्‍वपूर्ण भूमिका रालोसपा-बसपा गठबंधन की होगी ।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement