Friday, April 19, 2024
Advertisement

प्रियंका गांधी का दावा, ‘UP में कांग्रेस के जो उम्मीदवार नहीं जीतेंगे वह भाजपा को नुकसान पहुंचाएंगे’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी ने जीतने वाले और मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: May 01, 2019 22:43 IST
Priyanka Gandhi- India TV Hindi
Image Source : PTI Priyanka Gandhi

सलोन (उत्तर प्रदेश): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी ने जीतने वाले और मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं। ऐसे में जो नहीं जीत पाएंगे वह राज्य में भाजपा को नुकसान पहुंचायेंगे। नुक्कड़ सभाओं को यहां संबोधित करने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा,‘‘हमने उत्तर प्रदेश में मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं। वैसे तो सब जीतेंगे और जो नहीं भी जीत रहे हैं, वे भाजपा का वोट काटेंगे ।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जो जीत सकते हैं अथवा जिनके पास राज्य में भाजपा की उम्मीदों को नुकसान पहुंचाने की क्षमता है।

प्रियंका गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बुरी तरह हार होने वाली है। कांग्रेस महासचिव ने संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि उनके भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे। हालांकि, जब उनसे यह पूछा गया कि राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं, तो उन्होंने कहा, ‘‘यह फैसला जनता को करना है ।’’

प्रियंका गांधी यहां सलोन विधानसभा क्षेत्र के बघौला और सलोन कस्बे के चुनाव कार्यालय पर नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करने आई थीं। उन्होंने अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर गांव के प्रधानों को पैसे बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ''उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बुरी तरह हार होने वाली है। वो यह सोचते हैं कि यहां के किसानों को बीस हजार रुपये बांट कर पूरे गांव का वोट पलट देंगे।''

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि गांव-गांव में जूते बांट कर केंद्रीय मंत्री अमेठी की जनता का अपमान कर रही हैं। प्रियंका ने कहा, ''वह (भाजपा) कहते हैं कि परिवारवाद है लेकिन, यह अमेठी की जनता का प्यार है जो हमारे परिवार को मिलता रहा है।'' उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता ने उनके पिता को भी प्यार दिया और भाई को भी जिता कर अपना प्यार दिखाते रहे हैं।

वह बोलीं, ''जब मैं 12 साल की थी, तब यहां तमाम बंजर जमीनें थीं। मुझे याद है कि मेरे पिता जी ने आपके लिए आपके समर्थन से इतना संघर्ष किया था कि आज पूरे क्षेत्र में हरियाली दिखने लगी है।'' अपनी जनसभाओं में प्रियंका, अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र कर रही हैं। इसके साथ ही वह राहुल गांधी द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी गिना रही हैं।

प्रियंका ने राहुल गांधी की नागरिकता के सवाल पर संवाददाताओं से कहा कि यह फिजूल का मुददा उठाया जा रहा है और जरूरत है कि जनता की समस्याओं पर ध्यान दिया जाय। भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप दोहराते हुए प्रियंका ने कहा कि प्रधानों को पैसे बांटे जा रहे हैं और लोगों को लालच दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, ''इससे कुछ होने वाला नहीं है ।अमेठी की जनता जागरूक है और वह सब कुछ समझती है।''

कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोगों को परेशान किया जा रहा है जबकि भाजपा के लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कांगेस द्वारा बाहरी लोगों को प्रचार के लिए बुलाए जाने के सवाल पर प्रियंका ने कहा कि भाजपा ने देश के कोने-कोने से लोगों को बुलाया है पर प्रशासन उस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उल्लेखनीय है कि अमेठी संसदीय सीट को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है । राहुल ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को पराजित किया था और इस बार भी उनका मुकाबला स्मृति से है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement