Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

राज्यसभा चुनाव: क्रॉस वोटिंग के डर से कांग्रेस ने गुजरात के 21 विधायकों को राजस्थान भेजा

गुजरात में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। गुजरात कांग्रेस के 21 विधायक खरीद-फरोख्त से भय से बचने के लिए रविवार को राजस्थान के आबू रोड के एक रिसोर्ट में पहुंचे।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 07, 2020 19:42 IST
राज्यसभा चुनाव: क्रॉस...- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE राज्यसभा चुनाव: क्रॉस वोटिंग के डर से कांग्रेस ने गुजरात के 21 विधायकों को राजस्थान भेजा

जयपुर: गुजरात में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। गुजरात कांग्रेस के 21 विधायक खरीद-फरोख्त से भय से बचने के लिए रविवार को राजस्थान के आबू रोड के एक रिसोर्ट में पहुंचे। पार्टी के एक नेता ने बताया कि गुजरात कांग्रेस के 21 विधायक आबू रोड के रिसोर्ट में रूके हुए हैं। उत्तर गुजरात से सोमवार को और विधायक आएंगे।

गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों पर चुनाव होना है और हाल ही में कांग्रेस के तीन विधायकों ने पार्टी छोड भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग और खरीद-फरोख्त के भय से पार्टी ने विधायकों को अन्यत्र पहुंचा दिया है।

आबू रोड में गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावडा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोरोना वायरस संकट के चलते जहां सरकार को लोगो के जीवन को बचाने का काम करना चाहिए वहीं सरकार सरकारी मशीनरी का उपयोग करके जनप्रतिनिधियों को धमकाने और खरीद फरोख्त का काम कर रही है। हमारे विधायक आगामी रणनीति पर विचार करने लिए यहां ठहरे हुए है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement