Saturday, April 20, 2024
Advertisement

'हार का विश्लेषण करो दीदी', चुनाव आधा भी नहीं हुआ और अमित शाह ने दे डाली सलाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि टीएमसी के व्यवहार और भाषण में हार की बौखलाहट साफ नजर आ रही है। उन्होंने ममता बनर्जी को ये नसीहत दी कि  दीदी अपनी हार के कारणों का विश्लेषण करें। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 09, 2021 13:03 IST
'हार का विश्लेषण करो दीदी', चुनाव आधा भी नहीं हुआ और अमित शाह ने दे डाली सलाह- India TV Hindi
Image Source : PTI 'हार का विश्लेषण करो दीदी', चुनाव आधा भी नहीं हुआ और अमित शाह ने दे डाली सलाह

कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि टीएमसी के व्यवहार और भाषण में हार की बौखलाहट साफ नजर आ रही है। उन्होंने ममता बनर्जी को ये नसीहत दी कि  दीदी अपनी हार के कारणों को विश्लेषण करें। अमित शाह ने कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात कही। 

अमित शाह ने कहा-'जिस तरह से इन्होंने मॉयनॉरिटी वोटों से अपील की है कि एकजुट हो जाइए और टीएमसी के लिए वोट करिए, वो बताता है कि शायद उनके मॉयनॉरिटी वोट भी खिसक रहे हैं और कहीं और जा रहे हैं, यह डर भी उनको सता रहा है, वर्ना इस प्रकार की अपील किसी भी मु्ख्यमंत्री के मुंह से उचित नहीं है। इस प्रकार के काम करने के बजाय दीदी को चाहिए की हार के कारणों का विश्लेषण करिए। क्यों बंगाल की जनता उनके खिलाफ है, उनको विश्लेषण करना चाहिए। जनता इसलिए खिलाफ है कि कानून व्यवस्था की परिस्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है, क्योंकि यहां पर घुसपैठ बेरोकटोक हो रही है, आप सीएए का विरोध कर रही हैं इसलिए भी जनता खिलाफ है, दुर्गा पूजा में मूर्ति का विसर्जन करने के लिए कोर्ट की सहायता लेनी पड़ती है, कुछ क्षेत्रों में सरस्वती पूजा नहीं होती, इंफ्रास्ट्रक्चर का खस्ता हाल, जीरो इंडस्ट्रियल डेवल्पमेंट, महिला सुरक्षा के सारे पैरामीटर औंधे मुंह गिरे हुए हैं। टोलबाजी सिंडिकेट भ्रष्टाचार सीमाएं लाघ चुका है। आप किस आधार पर बंगाल की जनता से वोट मांगना चाहती हैं?'

इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा-'अब शायद 14 अप्रैल के पहले मिलना हो, इसके लिए सबसे पहले आपको बंगाल के नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं, बंगाल की जनता को भी नए साल की शुभकामनाएं। 3 चरण का चुनाव हो चुका है, कल चौथे चरण का चुनाव है और मतदाता वोट डालेंगे, तीनों चरण में भाजपा को अप्रत्याशित समर्थन बंगाल की जनता का मिला है, हमारे आकलन के लिहाज से भाजपा 63-68 सीट पर पहले तीन चरण में जीत रही है। टीएमसी का फ्रस्ट्रेशन उनके व्यव्हार से, उनके भाषण से साफ दिखाई देता है।' 

उन्होंने कहा-'ममता दीदी ने जिस तरह की टिप्पणी सुरक्षाबलों के लिए की है, मुझे आश्चर्य है कि सार्वजनिक जीवन में मेरा लंबा समय गया है, मैने ऐसी टिप्पणी नहीं देखी है। कोई राज्य की मुख्यमंत्री और पार्टी की अध्यक्षता अगर यह कहती है कि CAPF का घेराव कर लो, रोक लो, मैं नहीं ऐसा दृष्य मेरे राजनीतिक जीवन में नहीं देखा, वे क्या कहना चाहती हैं। लोगों को अराजकता की ओर ले जा रही हैं, चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त नहीं होने देना उनका उद्देश्य है, या हर बार की तरह रेगिग से चुनाव जीतने का उद्देश्य है, मैं इनकी बात को नहीं समझ सकता। वे बार बार आरोप लगा रही हैं की गृह मंत्रालय के इशारे पर CAPF चुनाव को डिस्टर्ब कर रहा है।' 

अमित शाह ने कहा-'दीदी को मैं एक कॉमन सेंस की बात बताना चाहता हूं कि CAPF जब चुनाव के काम पर लगते हैं तो उनपर गृह मंत्रालय का नहीं बल्कि चुनाव आयोग का कंट्रोल होता है। अगर इतनी सी बात उनको मालूम नहीं है तो मैं मानता हूं कि उनकी बौखलाहट बढ़ गई है। कल हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ, और हमले के खिलाफ टीएमसी के एक भी नेता की खंडन की टिप्पणी नहीं आई। ये लोग मौन इशारा कर रहे हैं कि आप करिए, सार्वजनिक जीवन में किसी भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा होती है तो सबी दलों के नेता उसका विरोध करते हैं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement