Thursday, May 16, 2024
Advertisement

'AAP ने हमेशा मेरे विजन का मान रखा', इंडिया टीवी का वीडियो शेयर कर सिद्धू ने कही बड़ी बात

सिद्धू के इस वीडियो को शेयर करने के बाद ऐसे सवाल उठने लगे हैं कि क्या वे AAP में शामिल होंगे या सिर्फ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर दबाव डालने के लिए ही उन्होंने वीडियो शेयर किया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 13, 2021 15:01 IST
नवजोत सिंह सिद्धू ने...- India TV Hindi
Image Source : PTI नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि AAP ने हमेशा पंजाब को लेकर उनके विजन को मान दिया है

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने इंडिया टीवी का पुराना वीडियो अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर करके कहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब को लेकर उनके नजरिए का हमेशा मान रखा है। नवजोत सिंह सिद्धू ने इंडिया टीवी का जो पुराना वीडियो शेयर किया है, वह वीडियो उस समय का है जब सिद्धू ने भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र दिया था और साथ में राज्यसभा सांसद पद भी छोड़ दिया था। उस समय आम आदमी पार्टी ने उस समय भाजपा छोड़ने और राज्यसभा से त्यागपत्र देने के सिद्धू के फैसले को साहस भरा कदम बताया था। 

अपने ट्वीट संदेश में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि "विपक्षी दल आम आदमी पार्टी ने पंजाब को लेकर उनके विजन का हमेशा मान रखा है, चाहे 2017 से पहले हुई बेअबदी हो, नशे का मुद्दा हो, किसानों के मसले हों, भ्रष्टाचार हो या हाल के दिनों में पंजाब की जनता के सामने पैदा हुआ बिजली संकट हो। मैने हमेशा पंजाब मॉडल को सामने रखा है और उन्हें (AAP) पता है कि असल में कौन पंजाब के लिए लड़ रहा है।"

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर हेंडल पर जो वीडियो शेयर किया है वह वीडियो उस समय का है जब उन्होंने भाजपा छोड़ी थी और राज्यसभा सांसद के पद से भी त्यागपत्र दिया था। वीडियो में AAP नेता संजय सिंह कह रहे हैं कि 'नवजोत सिंह सिद्धू के बहादुरी के कदम का स्वागत करता हूं, लगातार नवजोत सिद्धू और उनकी पत्नी अकाली दल के भ्रष्टाचार के खिलाफ, ड्रग माफियाओं के खिलाफ और किसानों की बदहाली के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं'

उसी वीडियो में पंजाब से AAP नेता भगवंत मान कह रहे हैं कि, 'सिद्धू मेरे तो जज रहे हैं वो लाफ्टर चैलेंज में, कोई भी बंदा अपने रोड मॉडल से बड़ा नहीं हो सकता, वे बहुत इमानदार व्यक्ति हैं उनके ऊपर कोई दाग नहीं है'

सिद्धू के इस वीडियो को शेयर करने के बाद ऐसे सवाल उठने लगे हैं कि क्या वे AAP में शामिल होंगे या सिर्फ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर दबाव डालने के लिए ही उन्होंने वीडियो शेयर किया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement