Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिर टली कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', तीसरी बार हुई पोस्टपोन, जानें क्या है कारण और कब आएगी फिल्म?

फिर टली कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', तीसरी बार हुई पोस्टपोन, जानें क्या है कारण और कब आएगी फिल्म?

कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट एक बार फिर टल गई है। ये तीसरी बार है जब फिल्म की रिलीज डेट टली है और मणिकर्णिका फिल्म्स ने इसकी वजह का भी ऐलान कर दिया है।

Written By: Priya Shukla
Published : May 16, 2024 10:32 IST, Updated : May 16, 2024 10:32 IST
kangana ranaut- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM कंगना रनौत की इमरजेंसी की रिलीज डेट तीसरी बार टल गई है।

कंगना रनौत अब चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं। अभिनेत्री हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। इस बीच एक बार फिर क्वीन एक्ट्रेस की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' पोस्टपोन हो गई है। कंगना रनौत की प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स की ओर से सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी गई है। मणिकर्णिका फिल्म्स की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें घोषणा की गई कि फिल्म की रिलीज डेट एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है। फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की वजह लोकसभा चुनाव हैं। जारी बयान में कहा गया है, क्योंकि एक्ट्रेस 'देश के प्रति अपने कर्तव्य और देश की सेवा करने की प्रतिबद्धता को प्राथमिकता देती हैं।'

कंगना रनौत ने इस साल की शुरुआत में सोशल मीडिया के जरिए 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट का ऐलान किया था। अभिनेत्री ने एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया था कि ये फिल्म इसी साल 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन, अब प्रोडक्शन हाउस की ओर से बताया गया है कि फैंस को फिल्म के लिए अब थोड़ा और इंतजार करना होगा।

प्रोडक्शन हाउस ने जारी किया बयान

प्रोडक्शन हाउस की ओर से जारी पोस्ट में लिखा है- 'हमारे दिल प्यार से भरे हैं, जिस तरह का प्यार कंगना रनौत को आज के समय में मिल रहा है, वो हम सभी के लिए देखना काफी खुशनसीबी की बात है। कंगना इस समय देश की सेवा करने में जुटी हुई हैं.इस समय देश के लिए उनका कमिटमेंट ही उनके लिए पहली प्रायॉरिटी है। ऐसे में हमारी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है। हम वादा करते हैं कि फिल्म की नई रिलीज डेट के साथ हम आपके सामने जल्दी ही हाजिर होंगे और आपको निराश नहीं करेंगे। आप सबने जैसे अब तक हमारा सपोर्ट किया है वो करते रहें। 'इमरजेंसी' जल्द ही रिलीज होगी।'

पहले भी टल चुकी है 'इमरजेंसी'

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब इमरजेंसी की रिलीज डेट टली है। इससे पहले भी कंगना की फिल्म की रिलीज डेट दो बार टल चुकी है। पहले ये फिल्म 24 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी। फिर कहा गया कि फिल्म 14 जून 2024 में रिलीज होगी। इस फिल्म में कंगना रनौत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।

मंडी से चुनावी मैदान में उतरी हैं कंगना रनौत

कंगना रनौत अब अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर चुकी हैं. अभिनेत्री लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से बीजेपी प्रत्याशी हैं। ऐसे में कंगना के फैंस को उम्मीद है कि चुनाव परिणाम आने के बाद कंगना इमरजेंसी की की रिलीज डेट की घोषणा फिर करेंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement