पोषक तत्वों से भरपूर दूध को सेहत के लिए वरदान माना जाता रहा है। लेकिन अगर आप दूध में किचन में रखे इन 2 मसालों को मिला लेंगे, तो दूध से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ कई गुना बढ़ जाएंगे। हम बात कर रहे हैं औषधीय गुणों वाली हल्दी और इलायची की, ये दोनों मसाले दूध के साथ मिलकर आपकी सेहत को सुधारने में कारगर साबित हो सकते हैं। आइए हल्दी और इलायची वाला दूध पीने के कुछ कमाल के हेल्थ बेनिफिट्स क बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
सर्दी-खांसी से राहत- सर्दियों के मौसम में सर्दी और खांसी की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए हल्दी और इलायची वाला दूध पिया जा सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हल्दी और इलायची वाला दूध रेगुलरली पीकर इम्यून सिस्टम को भी काफी हद तक मजबूत बनाया जा सकता है यानी आप बार-बार बीमार पड़ने से बच सकते हैं।
हड्डियों और मांसपेशियों के लिए फायदेमंद- हल्दी और इलायची वाले दूध को हड्डियों और मांसपेशियों के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। जॉइंट पेन की समस्या से राहत पाने के लिए हल्दी और इलायची वाले दूध को डाइट प्लान का हिस्सा बनाया जा सकता है। इसके अलावा पोषक तत्वों से भरपूर हल्दी और इलायची वाला दूध पेट की सेहत को सुधारने में भी मददगार साबित हो सकता है। सोने से पहले हल्दी और इलायची वाला दूध पीने से तनाव कम होता है और नींद अच्छी आती है।
कैसे बनाएं हल्दी-इलायची वाला दूध- सबसे पहले पैन में एक कप दूध गर्म कर लीजिए। अब आपको इसमें चुटकी भर हल्दी और कूटी हुई इलायची एड करनी है। थोड़ी देर दूध को बॉइल होने दीजिए। इस दूध में मिठास के लिए आखिर में शहद को मिलाया जा सकता है। हर रोज रात में सोने से पहले हल्दी और इलायची वाला दूध पिएं और आपको महज एक ही हफ्ते के अंदर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।