Alex Carrey Snickometer Controversy: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक लगाया। पहली पारी में वह नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 143 गेंदों में 106 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक सिक्स शामिल है। केरी शतक लगाने से पहले ही इस मैच में आउट हो सकते थे, लेकिन ऑपरेटर की एक गलती की वजह से वह आउट होने से बच गए और इस मैच में शतक लगाने में कामयाब रहे।
ऑपरेटर की गलती की वजग से एलेक्स कैरी को मिला था जीवनदान
जब ऑपरेटर से वो गलती हुई तब एलेक्स कैरी इस मैच में 72 के निजी स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे। लेकिन स्निकोमीटर की खामी के चलते बच गए। दिन का खेल खत्म होने के बाद विकेटकीपर ने कन्फर्म किया कि जोश टंग की गेंद पर उनके बल्ला का किनारा लगा था। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अंपायर के आउट देने पर रिव्यू लेते, भले ही पूरा कॉन्फिडेंस नहीं होता। कैरी के इस बयान के बाद स्निकोमीटर बनाने वाली कंपनी पर सवाल उठे और दिन का अंत होते होते उस कंपनी ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है।
स्निकोमीटर वाली कंपनी ने स्वीकारी अपनी गलती
इस घटना के बाद स्निकोमीटर वाली कंपनी बीबीजी स्पोर्ट्स ने गलती स्वीकार की और अपनी गलती की पूरी जिम्मेदारी ली। कंपनी ने बताया कि यह गलती सॉफ्टवेयर नहीं बल्कि कैमरा ऑपरेटर ने की थी। ऑपरेटर ने गलत ऑडियो फीड मॉनिटर कर लिया था, जिससे स्ट्राइकर के एंड के बजाय बॉलर के एंड के माइक्रोफोन का वॉल्यूम बढ़ गया। बीबीजी स्पोर्ट्स ने एक बयान में कहा कि एलेक्स कैरी ने माना कि बॉल लगी थी, इससे यही नतीजा निकलता है कि उस समय स्निको ऑपरेटर ने ऑडियो प्रोसेसिंग के लिए गलत स्टंप माइक चुना होगा। बीबीजी कंपनी इस गलती की पूरी जिम्मेदारी लेती है।
बेन स्टोक्स ने लिया था रिव्यू
आपको बता दें कि जिस गेंद पर कैरी आउट हुए थे उसी वक्त इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रिव्यू लिया था। स्निकोमीटर में गेंद के बल्ले से टकारने से पहले के फ्रेम में स्पाइक दिखी। थर्ड अंपायर ने कहा कि स्पाइक गेंद के बल्ले से लगने से पहले थी और गेंद बल्ले के नीचे थी। इस वजह से कैरी बच गए। जीवनदान मिलने के बाद एलेक्स कैरी अपनी पारी में 34 रन और जोड़ने में कामयाब रहे। वह एशेज में शतक लगाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर हैं।
यह भी पढ़ें
आईपीएल में रिकॉर्ड तोड़ बिकने के अगले ही दिन फुस्स हुआ ये खिलाड़ी, नहीं बना एक भी रन
एलेक्स कैरी ने धमाकेदार शतक जड़ स्टीव स्मिथ को पछाड़ा, खत्म किया 12 साल का सूखा