Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एलेक्स कैरी ने धमाकेदार शतक जड़ स्टीव स्मिथ को पछाड़ा, खत्म किया 12 साल का सूखा

एलेक्स कैरी ने धमाकेदार शतक जड़ स्टीव स्मिथ को पछाड़ा, खत्म किया 12 साल का सूखा

एशेज 2025-26 के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली। कैरी ने मुश्किल घंड़ी में सेंचुरी जड़ी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 17, 2025 12:26 pm IST, Updated : Dec 17, 2025 01:17 pm IST
Alex Carey- India TV Hindi
Image Source : AP एलेक्स कैरी

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 17 दिसंबर को एडिलेड ओवल में एशेज 2025-26 के तीसरे टेस्ट का आगाज धमाकेदार अंदाज में हो चुका है। इस मैच के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 5 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो गई। हालांकि, टीम को टॉस से पहले तगड़ा झटका उस समय लगा जब स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बीमारी के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए। उनकी जगह उस्मान ख्वाजा को मौका दिया गया, जो उम्मीदों पर खरा उतरे और शानदार 82 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पारी को उस वक्त संभाला जब टीम की सलामी जोड़ी 33 रन के भीतर पवेलियन लौट गई।

एशेज में जड़ा पहला शतक

ख्वाजा भले ही अपना शतक पूरा नहीं कर सके लेकिन उनका छोड़ा गया अधूरा काम विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने पूरा किया। 200 रन से पहले आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद एलेक्स कैरी ने मोर्चा संभाला और शतक पूरा करने के बाद ही दम लिया। कैरी ने 134 गेंदों में अपना तीसरा टेस्ट सैकड़ा जड़ा। उन्होंने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से एशेज में अपना पहला शतक पूरा किया। इस तरह वह एशेज में शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। इससे पहले एडम गिलक्रिस्ट (3 शतक), ब्रैड हेडिन (3 शतक) और इयान हीली (2 शतक) ने यह कमाल किया था।

कैरी का यह शतक एशेज में 12 साल बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज के बल्ले से आया पहला शतक है। आखिरी शतक ब्रैड हेडिन ने दिसंबर 2013 में जड़ा था। इस शतकीय पारी की बदौलत कैरी अब साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने स्टीव स्मिथ को पछाड़ दिया है। वह इस साल छठे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ शुभमन गिल (983) केएल राहुल (813), रवींद्र जडेजा (764), यशस्वी जायसवाल (745) और जो रूट (732) हैं।

साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज

  • एलेक्स कैरी - 671*
  • स्टीव स्मिथ - 618 
  • ट्रैविस हेड - 589 
  • उस्मान ख्वाजा - 545

एलेक्स कैरी 106 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 143 गेंदों का सामना किया और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की बात की जाए तो टीम ने 80 ओवर में 8 विकेट खोकर 322 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं।

यह भी पढ़ें:

इस खिलाड़ी ने क्रिकेट छोड़ने का बना लिया था मन, अब ऑक्शन में 14.2 करोड़ लेकर मचाई सनसनी

टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज तीसरे टेस्ट से बाहर, 38 साल के खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में एंट्री

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement