Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. सरकारी बंगले से AC, पंखे, बल्ब ले गए तेजू भईया, मंत्री लखेंद्र पासवान ने दी जानकारी

सरकारी बंगले से AC, पंखे, बल्ब ले गए तेजू भईया, मंत्री लखेंद्र पासवान ने दी जानकारी

तेज प्रताप यादव से अपने अखिलेश यादव पर सरकारी बंगले से नल की टोटियां चुराने का आरोप लगा था। तेज प्रताप पर पंखे, एसी और बल्ब चोरी करने का आरोप लगा है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Shakti Singh Published : Jan 31, 2026 08:24 pm IST, Updated : Jan 31, 2026 08:25 pm IST
tej pratap- India TV Hindi
Image Source : PTI तेज प्रताप यादव

बिहार सरकार के मंत्री लखेंद्र पासवान ने लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप पर सरकारी बंगले से पंखा, एसी और बल्ब चोरी करने का आरोप लगाया है। तेज प्रताप यादव का सरकारी बंगला मंत्री लखेंद्र पासवान को अलॉट किया गया है। लखेंद्र पासवान जब बंगले में पहुंचे तो उन्होंने तेज प्रताप पर गंभीर आरोप लगाए। लखेंद्र  पासवान ने कहा कि बंगले से पंखे, एसी, बल्ब गायब हैं। छत भी डैमेज है। लखेंद्र पासवान ने कहा कि उन्होंने भवन निर्माण विभाग को इसकी जानकारी दे दी है।

तेज प्रताप यादव ने हाल ही में अपना सरकारी बंगला खाली किया था, क्योंकि वे महुआ विधानसभा चुनाव हार गए थे और उन्हें पटना के 26 एम स्टैंड रोड पर बने बंगले को खाली करने का नोटिस मिला था।

लखेंद्र पासवान ने क्या आरोप लगाए?

तेज प्रताप ने जब पटना के 26 एम स्टैंड रोड पर बने बंगले को खाली कर दिया तो यह बंगला नीतीश कुमार सरकार में मंत्री लखेंद्र पासवान को अलॉट किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगले की हालत खराब है और वहां से कई सामान गायब हैं, जिसमें पंखा, कुर्सी, सोफा, एसी, बल्ब तक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि छत डैमेज है, गेट के लैच तोड़े गए हैं और बंगला खंडहर जैसा हो गया है।

तेजस्वी पर भी लगे थे आरोप

साल 2024 में तेजस्वी यादव पर भी ऐसे आरोप लगे थे। बीजेपी ने डिप्टी सीएम बंगले से एसी, सोफा, टैप्स आदि गायब करने का आरोप लगाया था, लेकिन आरजेडी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। जेडीयू ने भी तेजस्वी को क्लीन चिट दी थी। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी नल की टोटी चोरी करने के आरोप लगे थे। समाजवादी पार्टी भी हमेशा से इन आरोपों को नकारती रही है। तेज प्रताप पर लगे आरोप सियासी हमला ज्यादा हैं।

यह भी पढ़ें-

NEET छात्रा की मौत का मामला, बिहार सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश, सम्राट चौधरी ने दी जानकारी

बिहार: बेटा नहीं होने पर की पत्नी की हत्या, चेहरा भी कुचला, फिर बोरे में शव भरकर नाले में फेंका

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement