Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. NEET छात्रा की मौत का मामला, बिहार सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश, सम्राट चौधरी ने दी जानकारी

NEET छात्रा की मौत का मामला, बिहार सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश, सम्राट चौधरी ने दी जानकारी

पटना में NEET अभ्यर्थी की मौत मामले की सीबीआई जांच के लिए बिहार सरकार ने सिफारिश की है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि घटना का पारदर्शी और न्यायपूर्ण तरीके से उद्भेदन निश्चित किया जाए।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Jan 31, 2026 02:21 pm IST, Updated : Jan 31, 2026 02:21 pm IST
बिहार सरकार ने की NEET अभ्यर्थी की मौत मामले की CBI जांच की सिफारिश।- India TV Hindi
Image Source : X/SAMRAT4BJP बिहार सरकार ने की NEET अभ्यर्थी की मौत मामले की CBI जांच की सिफारिश।

पटना: बिहार की राजधानी पटना में नीट अभ्यर्थी की मौत मामले की जांच सीबीआई को देने के लिए सरकार ने सिफारिश की है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पटना में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही 18 वर्षीय छात्रा की हाल ही में हुई मौत मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश की है। बता दें कि बिहार पुलिस का एक विशेष जांच दल (एसआईटी) इस मामले की जांच कर रहा है।

सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश

दरअसल, जहानाबाद की रहने वाली छात्रा इस महीने की शुरुआत में पटना के चित्रगुप्त नगर में अपने हॉस्टल के कमरे में बेहोश मिली थी। कई दिनों तक कोमा में रहने के बाद 11 जनवरी को एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। छात्रा के परिवार ने उसका यौन उत्पीड़न होने और अधिकारियों पर मामले को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। वहीं अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत सरकार से पटना में नीट छात्रा की हत्या के मामले (केस नंबर- 14/26) की जांच सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया है। इस घटना का पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से खुलासा होना चाहिए।'' 

परिजनों ने लगाया मामला दबाने का आरोप

बता दें कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास ही गृह विभाग भी है। छात्रा के माता-पिता ने शनिवार को आरोप लगाया कि राज्य पुलिस यौन उत्पीड़न की बात से इनकार करके और इसे आत्महत्या का मामला बताकर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। इससे पहले छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन हिंसा की आशंका को खारिज नहीं किया गया और यह नतीजा पुलिस के शुरुआती दावे से अलग है कि मेडिकल रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज ने यौन उत्पीड़न की बात को खारिज कर दिया है। इस मामले में छात्रा के हॉस्टल के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। 

यह भी पढ़ें-

दबंगों ने चाय की दुकान पर किया हमला, पुलिस ने सिर मुडवाकर बाजार में घुमाया; सामने आया VIDEO

शख्स ने की अपने ही मां-बाप और बहन की हत्या, घर में ही तीनों का दफना दिया शव

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement