Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

अंडर19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वेस्टइंडीज ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए जोशुआ डोर्न को कप्तान नियुक्त किया है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 17, 2025 11:05 pm IST, Updated : Dec 17, 2025 11:05 pm IST
Jewel Andew- India TV Hindi
Image Source : PTI ज्वेल एंड्र्यू

जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन फरवरी-मार्च में किया जाएगा। इस ICC टूर्नामेंट के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज जोशुआ डोर्न इस अहम टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की कप्तानी करेंगे। ऑलराउंडर जोनाथन वैन लैंग डोर्न इस टूर्नामेंट में उपकप्तानी की भूमिका में नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम अपना पहला मैच 15 जनवरी को खेलेगी।

ज्वेल एंड्रयू को भी किया गया है टीम में शामिल

वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम में 19 साल के बल्लेबाज ज्वेल एंड्रयू का नाम भी शामिल है, जो वेस्टइंडीज की नेशनल टीम के लिए तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेल चुके हैं। श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ घर पर लगातार सात मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेलने के बाद वेस्टइंडीज की टीम इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतरेगी। डोर्न इन दोनों सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उनके अलावा जैकरी कार्टर, मैथ्यू मिलर, जेकीम पोलार्ड, शाक्वान बेले और विटेल लॉज सहित कई अन्य खिलाड़ी जो उस सीरीज में खेलते हुए दिखे थे उन्हें भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है।

वेस्टइंडीज के अंडर19 प्लेयर्स का हालिया प्रदर्शन

श्रीलंका और इंग्लैंड सीरीज में कुल 10 मैच खेले गए थे। उन 10 मैचों में पोलार्ड ने 16.27 की औसत से 18 विकेट लिए थे। वहीं बेले ने नौ मैचों में 15 विकेट लिए। लॉवेस की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में सिर्फ एक विकेट मिला था, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ छह मैचों में 14.92 की औसत से 14 विकेट लेकर शानदार वापसी की थी। इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज को ग्रुप D में साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और तंजानिया के साथ रखा गया है। वे 15 जनवरी को विंडहोक में तंजानिया के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगे। इसके बाद उनकी टीम अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलेगी।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड

जोशुआ डोर्न (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, शमर एपल, शाक्वान बेले, जैकरी कार्टर, तानेज फ्रांसिस, आरजाई गिटेंस, विटेल लॉज, मिका मैकेंजी, मैथ्यू मिलर, इज़राइल मॉर्टन, जेकीम पोलार्ड, एडन राचा, कुणाल तिलोकानी, जोनाथन वैन लांगे (उप-कप्तान)

ये भी पढ़ें

IND vs SA Cricket Match Score Live: लखनऊ टी20 मैच में एक घंटे की देरी, अगले निरीक्षण के बाद लिया जाएगा फैसला

IND vs SA: शुभमन गिल हो गए प्लेइंग इलेवन से बाहर, इसलिए अचानक लिया गया ये फैसला

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement