Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: शुभमन गिल हो गए प्लेइंग इलेवन से बाहर, इसलिए अचानक लिया गया ये फैसला

IND vs SA: शुभमन गिल हो गए प्लेइंग इलेवन से बाहर, इसलिए अचानक लिया गया ये फैसला

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में होने वाले टी20 इंटरनेशनल मैच में मौसम ने व्यवधान डाला। फॉग की वजह से ज्यादा दूर तक दिखाई नहीं दे रहा था। इस बीच मुकाबले से पहले ये खबर जरूर आ गई कि शुभमन गिल के पैर में चोट है, इसलिए वे प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 17, 2025 06:52 pm IST, Updated : Dec 17, 2025 06:52 pm IST
shubman gill- India TV Hindi
Image Source : AP शुभमन गिल

India vs South Africa 4th T20I Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में है। सीरीज का ये अहम मुकाबला है। हालांकि कुछ दिक्कतों की वजह से टॉस में देरी हुई। इस बीच अचानक खबर आई कि टीम इंडिया के टी20 उपकप्तान शुभमन गिल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। ये एक बड़ी खबर थी। चलिए आपको बताते हैं कि गिल को आखिर प्लेइंग इलेवन से बाहर क्यों होना पड़ा। 

लखनऊ में मौसम खराब होने से टॉस में देरी

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में स्मॉग की वजह से टॉस में दूरी हुई। निर्धारित समय के अनुसार शाम को ठीक साढ़े छह बजे टॉस होना था, लेकिन इसे करीब 20 मिनट के लिए बढ़ा दिया गया। मैदान में इतना स्मॉग था कि एक छोर से दूसरे छोर तक देखने में दिक्कत हो रही ​थी। हालां​कि ठीक साढ़े छह बजे ये जरूर खबर आ गई कि शुभमन गिल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। पता चला कि उनके पैर में कुछ इंजरी है, इसलिए वे इस मैच में खेलने की स्थि​​ति में नहीं हैं। 

टी20 में नहीं चल रहा है शुभमन गिल का बैट

वैसे भी टी20 इंटरनेशनल में लगातार फ्लॉप खेल के कारण शुभमन गिल आलोचनाओं के शिकार हो रहे थे। टेस्ट और वनडे में भले ही शुभमन रन बना रहे हों, लेकिन टी20 में उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं। सीरीज के अब तक जो तीन मैच हुए हैं, उसमें से दो को टीम इंडिया ने अपने नाम किया है, वहीं एक मैच में साउ​थ अफ्रीका ने जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है। चौथे मैच के रिजल्ट से पता चलेगा कि सीरीज किस ओर जा रही है।

अब तक खेले गए सीरीज के तीन मैचों में ऐसा रहा है गिल का प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में गिल के बल्ले से केवल 4 ही रन आए थे। इसके बाद दूसरे मैच की बात की जाए तो उसमें वे बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गए। तीसरे मैच में उन्होंने 28 रन जरूर बनाए, लेकिन वे तेजी के साथ नहीं आए थे। वे करीब करीब 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। जो कि टी20 क्रिकेट में ठीक नहीं माना जाता है। शुभमन गिल टीम के उपकप्तान भी हैं, इसलिए जब तक कोई इंजरी ना हो, वे प्लेइंग इलेवन से आसानी से बाहर भी नहीं हो सकते। 

यह भी पढ़ें 

Asia Cup: सेमीफाइनल की 4 टीमें पक्की, पाकिस्तान नहीं, इस टीम से होगा भारत का मुकाबला

ICC Rankings: तिलक वर्मा की छलांग, सूर्यकुमार यादव टॉप 10 से बाहर होने की कगार पर, आईसीसी रैंकिंग में उठापटक

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement