Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. मुनीर ने इमरान खान की बहन समेत 400 अन्य लोगों पर करवा दिया आतंकवाद का मुकदमा, बरसने लगीं कांच की बोतलें और पत्थर

मुनीर ने इमरान खान की बहन समेत 400 अन्य लोगों पर करवा दिया आतंकवाद का मुकदमा, बरसने लगीं कांच की बोतलें और पत्थर

पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर के सीडीएफ बनते ही इमरान खान और उनके परिवार को खतरा बढ़ने लगा है। अब मुनीर ने इमरान खान की बहन के साथ कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे पाकिस्तान की सियासत में खलबली मच गई है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 17, 2025 08:16 pm IST, Updated : Dec 17, 2025 08:27 pm IST
अलीमा खान, इमरान खान की बहन।- India TV Hindi
Image Source : AP अलीमा खान, इमरान खान की बहन।

इस्लामाबादः पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर के सीडीएफ बनते ही इमरान खान और उनके परिवार को खतरा बढ़ने लगा है। अब मुनीर ने इमरान खान की बहन के साथ कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे पाकिस्तान की सियासत में खलबली मच गई है। कहा जा रहा है कि मुनीर के आदेश पर इमरान खान की बहन अलीमा समेत पीटीआई के 400 अन्य कार्यकर्ताओं पर आतंकवाद की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इससे पाकिस्तान की पुलिस पर समर्थकों की ओर से कांच की बोतलें और पत्थर बरसाये जाने शुरू कर दिए गए हैं। 

क्यों हुई कार्रवाई

इमरान खान की बहनों और पीटीआई कार्यकर्ताओं पर यह कार्रवाई मंगलवार रात रावलपिंडी की अडियाला जेल के बाहर धरना प्रदर्शन देने के बाद हुई। पाकिस्तान के पुलिस स्टेशन सदर बेरोनी में अलीमा खान, नूरीन नियाजी, कासिम खान, आलिया हमजा, सलमान अकरम राजा, नईम पंजोथा, अल्लामा राजा नासिर अब्बास और अन्य के नाम एफआईआर दर्ज की गई है। इन पर एंटी-टेररिज्म एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। मंगलवार रात इमरान खान की बहनों ने सैकड़ों पीटीआई समर्थकों के साथ जेल के बाहर धरना दिया था, क्योंकि अधिकारियों ने उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने से रोक दिया था।

धारा 120 का भी किया गया इस्तेमाल

इस मुकदमे में पाकिस्तान पीनल कोड की धारा 120 भी लगाई गई है, जिसमें राज्य के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, पुलिस कर्मियों पर हमला करने और धारा 144 का उल्लंघन करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें आज रावलपिंडी की आतंकवाद निरोधी अदालत में पेश किया गया। एफआईआर में कहा गया है कि संदिग्धों ने सरकार और राज्य के खिलाफ नारे लगाए, सड़क जाम की और पुलिस के आधिकारिक कर्तव्यों में हस्तक्षेप किया। संदिग्धों ने पुलिस पर पत्थर फेंके और कांच की बोतलें मारीं। यह मामला पीटीआई और सरकार के बीच बढ़ते तनाव का हिस्सा है, जहां इमरान खान अडियाला जेल में बंद हैं।

यह भी पढ़ें

 

पाकिस्तान का दूसरा भाई बन गया बांग्लादेश, बिगड़ते हालात देख भारत ने ढाका में बंद किया Visa आवेदन सेंटर

ह्वाइट हाउस में लंच कराकर ट्रंप ने बढ़ा दी मुनीर की मुश्किल, गाजा में पाकिस्तान से कर दी ऐसी मांग कि दोधारी तलवार में फंस गई गर्दन

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement