भारत सरकार देश की सैन्य ताकत में इजाफा करने के लिए लगातार कदम उठा रही है। बीते कुछ समय से देश में लगातार तेजी से मिसाइल और अन्य स्वदेशी हथियारों का परीक्षण और निर्माण किया जा रहा है। इससे भारतीय सेना की भी सैन्य क्षमताओं में लगातार इजाफा हो रहा है। अब जानकारी सामने आई है कि भारत एक बार फिर से एक अहम मिसाइल का परीक्षण कर सकता है। सरकार ने आगामी 22 से 24 दिसंबर की अवधि के लिए विशाखापत्तनम तट के पास बंगाल की खाड़ी में NOTAM जारी कर दिया है।
रेंज लगभग 3,240 किलोमीटर बताई गई
भारत ने एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में विशाखापत्तनम तट के पास एक निर्धारित क्षेत्र के लिए NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया है। यह अधिसूचना 22 से 24 दिसंबर की अवधि के लिए प्रभावी रहेगी। अधिसूचित परीक्षण क्षेत्र की अनुमानित रेंज लगभग 3,240 किलोमीटर बताई जा रही है।
मिसाइल परीक्षण हो सकता है
भारत सरकार की और से बंगाल की खाड़ी में जारी किए गए NOTAM को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि इस दौरान किसी अहम मिसाइल का परीक्षण किया जा सकता है। यह गतिविधि समुद्र-आधारित मिसाइल परीक्षण से संबंधित हो सकती है। हालांकि, किसी मिसाइल प्रणाली या प्लेटफॉर्म की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
क्या होता है NOTAM?
आपको बता दें कि NOTAM का मतलब होता है नोटिस टू एयरमैन। ये एक तरह का नोटिस है जिसे युद्ध, किसी असामान्य स्थिति या युद्धाभ्यास के समय जारी किया जाता है। NOTAM का उद्देश्य निर्धारित समय और क्षेत्र में नागरिक एवं सैन्य विमानन की सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है। ऐसे नोटिस आमतौर पर मिसाइल परीक्षण, रॉकेट लॉन्च या अन्य रणनीतिक सैन्य गतिविधियों के दौरान जारी किए जाते हैं, ताकि हवाई और समुद्री यातायात को अग्रिम सूचना दी जा सके।
बीते कुछ समय से DRDO की ओर से लगातार लंबी दूरी की बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों का डेवलपमेंट किया जा रहा है। मिसाइल के क्षेत्र में भारत ने बीते कुछ समय में जबरदस्त तरक्की की है। बता दें कि किसी भी देश के लिए मिसाइल क्षेत्रीय ताकत और सैन्य क्षमता का बड़ा प्रतीक है।
ये भी पढ़ें- चीन का 'जासूस' पक्षी पकड़ा गया? इंडियन नेवी बेस पर मिला हाई-टेक चीनी GPS लगा सीगल; देखें VIDEO
सेना के लिए ये रेलवे लाइन बनी वरदान! अब सीधे बॉर्डर तक ऐसे पहुंच रहे टैंक और हथियार