भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन वहां पर काफी ज्यादा कोहरा होने की वजह से विजिबिलटी काफी कम थी, जिसमें अंपायर्स ने 6 बार हालात का मुआयना करने के बाद मैच को रद्द करना बेहतर समझा। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम था, जिसमें टीम इंडिया की नजरें सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर थी तो वहीं साउथ अफ्रीका सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाना चाहती थी। वहीं इस मैच के महत्व को देखते हुए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में काफी अधिक संख्या में फैंस भी पहुंचे हुए थे, जिनको मुकाबला रद्द होने की वजह से मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। वहीं अब ऐसे में उन्होंने जो टिकट खरीदी है क्या उसके पैसे वापस मिलेंगे या नहीं इसको लेकर भी सभी के मन में सवाल जरूर उठ रहा है।
बीसीसीआई के नियमानुसार वापस मिलेंगे टिकट के पैसे
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने किसी भी मुकाबले के रद्द होने या फिर मैच किसी और वजह से नहीं होने को लेकर फैंस की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा है। बीसीसीआई के नियमानुसार यदि कोई मुकाबला बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो जाता है तो उस स्थिति में टिकट बुकिंग फीस को घटाकर बाकी का सारा पैसा वापस टिकट धारक को दिया जाएगा। हालांकि यदि मैच शुरू हो जाता है और मौसम के चलते बाद में रद्द होता है तो उस स्थिति में टिकट का कोई पैसा वापस नहीं किया जाएगा। ऐसे में लखनऊ में रद्द हुआ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला जिसमें एक भी गेंद नहीं फेंकी गई उस मैच को टिकट खरीदकर देखने के लिए पहुंचे फैंस को उनकी टिकट का पूरा पैसा वापस दिया जाएगा, जिसको लेकर स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर की तरफ से जानकारी जारी की जाएगी।
चौथे टी20 मैच जो लखनऊ में खेला जाना था, उसकी ऑनलाइन टिकट बिक्री डिस्ट्रिक ऐप पर की जा रही थी, जिसमें उन्होंने अपने नियम और शर्तों में टिकट रिफंड को लेकर साफतौर पर जानकारी दी है कि यदि मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो जाता है तो उस स्थिति में टिकट के पैसों को रिफंड किया जाएगा।
अब आखिरी मुकाबले पर सभी की नजरें
टीम इंडिया इस साल अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 19 दिसंबर को अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले के तौर पर खेलेगी, जिसमें दोनों टीमों के बीच ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज 3-1 से खत्म करने पर होगी।
ये भी पढ़ें
IND vs SA: लखनऊ में समय से क्यों शुरू नहीं हो पाया टी20 मुकाबला, कारण आ गया सामने
SRH ने इस खिलाड़ी पर खर्च किए 13 करोड़, अभी नाइट राइडर्स के लिए मचा रहा है बल्ले से धमाल