Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: लखनऊ में समय से क्यों शुरू नहीं हो पाया टी20 मुकाबला, कारण आ गया सामने

IND vs SA: लखनऊ में समय से क्यों शुरू नहीं हो पाया टी20 मुकाबला, कारण आ गया सामने

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होना है, लेकिन ये मैच समय से शुरू नहीं हो पाया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 17, 2025 07:08 pm IST, Updated : Dec 17, 2025 07:25 pm IST
IND vs SA 4th T20I Match- India TV Hindi
Image Source : PTI भारत बनाम साउथ अफ्रीका, चौथा टी20 मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन ये मुकाबला समय पर शुरू नहीं हो सका है। लखनऊ में मैच समय से नहीं शुरू होने के पीछे सबसे बड़ा कारण वहां पर मौजूद घना कोहरा है, जिसके बाद विजिबिलटी काफी कम है, जिसके चलते अभी अंपायर्स ने मैच नहीं शुरू कराने का फैसला लिया है। दोनों टीमों के खिलाड़ी अभी मैदान पर मौजूद हैं लेकिन कोहरे की वजह से साफतौर पर उन्हें देखने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को मास्क पहनकर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया, जिससे वहां पर धुंध के साथ उन्हें खराब हवा का भी सामना करना पड़ रहा है।

अंपायर्स ने 7:30 पर लिया है निरीक्षण करने का फैसला

लखनऊ में धुंध के चलते पहले अंपायर्स ने चौथे टी20 मुकाबले में टॉस जो भारतीय समयानुसार शाम 6:30 पर होना था उसे 20 मिनट की देरी करने के साथ निरीक्षण के बाद कोई फैसला लेने का निर्णय लिया। वहीं पहले निरीक्षण के बाद अंपायर्स ने धुंध के चलते स्थिति में सुधार नहीं होने की वजह से अब शाम 7:30 पर अगला निरीक्षण करने का फैसला लिया है। वहीं स्थिति को देखते हुए इस मैच के होने की उम्मीद काफी कम लग रही है क्योंकि धुंध अभी आगे और बढ़नी तय है।

लखनऊ में ऐसा है मौसम का हाल

भारत में इस समय उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम चल रहा है, जिसमें लखनऊ के मौसम में इसे साफतौर पर समझा जा सकता है, जिसमें पिछले कई दिनों से वहां पर लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं 17 दिसंबर को लखनऊ के मौसम को लेकर बात की जाए तो  तापमान 11 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच में देखने को मिल सकता है। वहीं इसके अलावा कोहरा भी अधिक पड़ने की संभावना को पहले ही जता दिया गया था।

दोनों टीमों के लिए अहम है ये मुकाबला

पांच मैचों की इस टी20 सीरीज को लेकर बात की जाए तो उसमें अभी तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया जहां 2 मैचों को अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं, तो वहीं साउथ अफ्रीका एक मैच जीतने में कामयाब रही है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है क्योंकि टीम इंडिया की नजरें जहां अजेय बढ़त लेने पर है तो वहीं अफ्रीका की नजरें सीरीज बराबर करने पर है।

ये भी पढ़ें

IND vs SA Cricket Match Score Live: लखनऊ टी20 मैच में एक घंटे की देरी, अगले निरीक्षण के बाद लिया जाएगा फैसला

IND vs SA: शुभमन गिल हो गए प्लेइंग इलेवन से बाहर, इसलिए अचानक लिया गया ये फैसला

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement