Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. जंगली हाथी के हमले में महिला की दर्दनाक मौत, पास ही मौजूद पति ने यूं बचाई अपनी जान

जंगली हाथी के हमले में महिला की दर्दनाक मौत, पास ही मौजूद पति ने यूं बचाई अपनी जान

नामपानी नाम के एक गांव में जंगली हाथी के हमले में 60 वर्षीय महिला फूलसुंदरी मंझवार की मौत हो गई। जब हाथी ने हमला किया उस समय महिला और उनके पति रात को घर के बाहर सो रहे थे।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Dec 17, 2025 07:25 pm IST, Updated : Dec 17, 2025 07:25 pm IST
wild elephant attack, Korba elephant attack, Chhattisgarh News- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL छत्तीसगढ़ में जंगली हाथी के हमले में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक जंगली हाथी के हमले में 60 साल की एक ग्रामीण महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार की देर रात हुई इस घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को दी। अधिकारियों के मुताबिक, यह दर्दनाक घटना कटघोरा वन मंडल के चैतमा क्षेत्र के नामपानी गांव में हुई और मरने वाली महिला का नाम फूलसुंदरी मंझवार था। फूलसुंदरी नामपानी की रहने वाली थीं और घटना के वक्त घर के बाहर बरामदे में अपने पति के साथ सो रही थी। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद फौरी राहत के तौर पर महिला के परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है।

रात 3 बजे अचानक पहुंचा जंगली हाथी

अधिकारियों के मुताबिक, फूलसुंदरी और उनके पति घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। रात करीब 3 बजे अचानक एक जंगली हाथी वहां पहुंच गया। हाथी की चिंघाड़ सुनकर फूलसुंदरी जाग गईं और डरकर भागने लगीं। इसी दौरान हाथी ने उन पर हमला कर दिया और कुचलकर उनकी जान ले ली। वहीं, उनके पति ने खाट के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। सुबह घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया। कटघोरा वन मंडल के अधिकारी कुमार निशांत ने बताया कि मृतका के परिवार को तुरंत 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है।

पिछले कुछ दिनों से जंगलों में घूम रहा है हाथी

वन्यजीव हमले में मौत होने पर सरकार की ओर से 6 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है। सभी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद बाकी के 5 लाख 75 हजार रुपये दिए जाएंगे। अधिकारी ने आगे कहा कि यह जंगली हाथी बिलासपुर वन मंडल के सीपत क्षेत्र से आया है। यह कटघोरा वन मंडल में पहुंचा और पिछले 4 दिनों से चैतमा क्षेत्र के जंगलों में घूम रहा है। इस हाथी का व्यवहार बहुत आक्रामक है, इसलिए वन विभाग लगातार इस पर नजर रख रहा है। गांवों में लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी जा रही है। बताया गया है कि इन दिनों करीब 55 हाथी घूम रहे हैं और एक अप्रैल 2021 से 17 दिसंबर 2025 तक कटघोरा वन मंडल में वन्यजीवों के हमलों से 22 लोगों की जान जा चुकी है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement