Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. दलदल में फंसे हाथी की इलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों ने पूजा कर विदा किया

दलदल में फंसे हाथी की इलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों ने पूजा कर विदा किया

जंगली हाथी चातरमा गांव की जंगल-तराई के दलदल में फंसा हुआ था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद स्थानीय लोगों ने पूजा कर उसे अंतिम विदाई दी।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 14, 2025 02:51 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 02:51 pm IST
Elephant- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT दलदल में फंसा हाथी

झारखंड के सरायकेला में एक जंगली हाथी की मौत के बाद गांव के लोगों ने पूजा कर उसे विदा किया। घटना खरसावां जिले के चांडिल वन क्षेत्र की है। यहां नीमडीह थाना के चातरमा गांव की जंगल-तराई में दलदल में फंसे जंगली हाथी की इलाज के दौरान रविवार को अंततः मौत हो गई। हाथी की मौत की खबर फैलते ही इलाके में मायूसी छा गई। बताया जा रहा है कि हाथी पिछले कई दिनों से अस्वस्थ था और अत्यधिक भूख व कमजोरी के कारण पास के धान के खेत की कीचड़ में गिर गया था। दलदल में फंसने के बाद वह उठ नहीं सका।

शनिवार सुबह ग्रामीणों ने हाथी को तड़पते देखा और तुरंत इसकी सूचना चांडिल वन क्षेत्र के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी सहित अन्य संसाधनों की मदद से हाथी को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। वन विभाग, पशु चिकित्सकों और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास के बावजूद हाथी की हालत लगातार नाजुक बनी रही और अंततः उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना कर विदा किया

हाथी की मौत के बाद ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना कर रस्म अदायगी की। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि भूख और कमजोरी से तड़पकर एक जंगली हाथी की मौत ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का आरोप है कि समय रहते समुचित देखभाल और व्यवस्था होती तो शायद हाथी की जान बचाई जा सकती थी। चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि प्रकाश रंजन ने बताया कि यह हाथी पिछले करीब चार महीनों से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। हाथी किस कारण से इस स्थान तक पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल वन विभाग मृत हाथी के पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटा हुआ है।

(सरायकेला से गंगाधर पांडे की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

रांची एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, रनवे से टकराया Indigo की फ्लाइट का पिछला हिस्सा; यात्रियों की अटकी जान

झारखंड में SIR का 65 फीसदी से ज्यादा काम पूरा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से की यह अपील

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement