भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन मैदान पर मौजूद काफी ज्यादा धुंध के चलते इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा है। लखनऊ में पिछले काफी दिनों से लगातार मौसम काफी सर्द देखने को मिल रहा था, जिसमें कोहरे और पर प्रदूषण का असर मौजूदा धुंध में भी देखने को मिला। टी20 इंटरनेशनल मैच पहले भी कई अलग-अलग वजह से रद्द हो चुके हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मैच को घने कोहरे के चलते रद्द करने का फैसला लेना पड़ा।
अंपायर्स ने छठी बार निरीक्षण के बाद लिया मैच रद्द करने का फैसला
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होनी थी, लेकिन वहां पर मौजूद घने कोहरे के चलते अंपायर्स ने टॉस जो 6:30 पर होना था उसे देरी से कराने का फैसला लेते हुए पहले 6:50 पर निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद जब अंपायर्स ने मैदान पर हालात का जायजा लिया तो स्थिति पहले से भी काफी खराब थी और फिर उन्होंने शाम 7:30 बजे अगला निरीक्षण का फैसला लिया। दूसरी बार निरीक्षण में भी जब कोहरे के चलते स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो रात 8 बजे तीसरी बार निरीक्षण किया गया और फिर से अंपायर्स रात 8:30 बजे अगली बार हालात का जायजा लेने का फैसला लिया। चौथी बार जब अंपायर्स मैदान पर हालात का मुआयना किया और फिर से 9 बजे निरीक्षण करने का फैसला लिया लेकिन फिर 9:25 पर जब मुआयना करने का फैसला लेने के बाद छठी बार हालात नहीं सुधरने पर मुकाबला रद्द कर दिया गया।
लखनऊ में काफी खराब है AQI
चौथे टी20 मैच को जहां कोहरे के चलते रद्द करने का फैसला लेना पड़ा तो वहीं लखनऊ में AQI भी काफी खराब स्थिति में है, जिसमें अभी वह 400 से अधिक है और इसके चलते भी भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के खिलाड़ियों को काफी खराब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या सहित अन्य प्लेयर्स भी मास्क पहने हुए मैदान पर दिखाई दिए थे। अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के मैदान पर 19 दिसंबर को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
Asia Cup: सेमीफाइनल की 4 टीमें पक्की, पाकिस्तान नहीं, इस टीम से होगा भारत का मुकाबला
IND vs SA: शुभमन गिल हो गए प्लेइंग इलेवन से बाहर, इसलिए अचानक लिया गया ये फैसला