नई दिल्ली: यूपी के लखनऊ में आयोजित होने वाला IND Vs SA इंटरनेशनल टी20 मैच रद्द हो गया है। इसको लेकर शशि थरूर ने तंज कसा है। शशि थरूर ने सवाल उठाया कि उत्तर भारत के शहरों में जब वायु प्रदूषण बढ़ गया है तो वहां मैच रखने की क्या जरूरत थी। इससे अच्छा है कि मैच को तिरुवनंतपुरम में रखा जाए, जहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी बेहतर है। शशि थरूर के इस रिएक्शन पर नेटिजंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
मैच रद्द होने से नाराज हुए थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ''क्रिकेट फैन्स लखनऊ में IND VS SA मैच के शुरू होने का बेकार ही इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उत्तर भारत के ज्यादातर शहरों में छाए घने कोहरे और 411 के AQI की वजह से विजिबिलिटी इतनी खराब है कि क्रिकेट मैच संभव नहीं है। उन्हें यह मैच तिरुवनंतपुरम में रखना चाहिए था, जहां AQI लगभग 68 है!''
थरूर के पोस्ट पर क्या बोले नेटिजंस?
शशि थरूर के पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, ''गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़ और धर्मशाला में दिसंबर महीने में मैच आयोजित करना मूर्खतापूर्ण है। मैच दक्षिण भारत में खेले जाने चाहिए थे।''
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ''हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि खेलों का कार्यक्रम भी AQI के आधार पर तय करना पड़ेगा। यह हमारी तरफ से किए गए पर्यावरणीय विनाश की भयावहता का दुखद उदाहरण है।''
एक्स पर एक और यूजर ने लिखा, ''यह निश्चित रूप से शेड्यूलिंग की समस्या है। उन्हें सर्दियों के मैचों के लिए दक्षिण और पश्चिम क्षेत्रों की योजना बनानी चाहिए थी।''
ये भी पढ़ें-
भारत करने जा रहा बड़ा मिसाइल टेस्ट? बंगाल की खाड़ी में NOTAM घोषित, 3240 किलोमीटर बताई जा रही रेंज