Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- 'दिल्ली के सीएम महिला सम्मान का दम घोंट कर शराब परोस रहे हैं'

अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- 'दिल्ली के सीएम महिला सम्मान का दम घोंट कर शराब परोस रहे हैं'

अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव के साथ हुए प्रेस कान्फ्रेंस पर आज बीजेपी ने हमला बोला है।

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Shailendra Tiwari Published : May 16, 2024 13:01 IST, Updated : May 16, 2024 13:01 IST
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया- India TV Hindi
Image Source : PTI बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया

बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और अखिलेश के साथ हुए प्रेस कान्फ्रेंस पर पलटवार किया है। साथ ही उनके साथ पीए विभव कुमार के होने पर सवाल भी खड़े किए हैं। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो हमेशा से महिला सशक्तिकरण की बात ही नहीं करती है उसको चरित्रार्थ भी करती है। महिलाओं से जुड़े कुछ मुद्दे हम हमेशा से उठाते रहे हैं और कुछ प्रमुख मुद्दे पर जो सामने आए उसे देखते हुए एक बात जरूर कहना चाहूंगा बीजेपी इस चुनाव में अकेले 370 सीट और एनडीए 400 प्लस सीट जीत रही है। हम 4 तारीख को जीत रहे हैं।

'मालीवाल के साथ घिनौना अपराध'

बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि दिल्ली के सीएम आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ घिनौना अपराध हुआ है। घटना को तीन दिन हो गए सभी को उम्मीद थी कि केजरीवाल नारी शक्ति के साथ समझौता नहीं करेंगे। लेकिन आज जो सामने आया वो चौंकाने वाला था। आज देखकर लगा कि अरविंद को कोई पछतावा तक नहीं है। केजरीवाल के साथ बिभव कुमार सबके सामने घूम रहे है, वो भी केजरीवाल के संरक्षण में।

'केजरीवाल के घर को गुंडागर्दी का घर कहें'

सीएम आवास को लेकर कहा कि शीशमहल नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल के घर को गुंडागर्दी का घर कहें। यह जो सीएम आवास पर पाप हो रहा है, उस पर केजरीवाल का कुछ कहना चाहिए करना चाहिए, लेकिन आरोपी उनका जुड़वा भाई बनकर उनके साथ घूम रहा है, लेकिन इस पर वो एक शब्द भी नहीं कह रहे। संजय सिंह ने पीसी कर कहा था कि बिभव के खिलाफ कार्रवाई होगी। केजरीवाल भ्रष्टाचार की बोतल में महिला सम्मान का दम घोट कर शराब परोस रहे है। सवाल यह कि स्वाति मालीवाल पर दबाव बनाकर कहीं छुपाया गया है। स्वाति मालीवाल एक महिला है और महिला सम्मान के लिए उनके साथ दलगत राजनीति से ऊपर भाजपा उनके साथ खड़ी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीएम एक शब्द नही बोल रहे हैं।

उठाए कई सवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर स्वाति मालीवाल के साथ अपराधिक घटना घटी, लेकिन वारदात के 72 घंटे बाद भी आम आदमी पार्टी में खामोशी है। आज पिटाईकांड के बाद बवाल मचा है। बीजेपी केजरीवाल से जवाब मांग रही है केजरीवाल लखनऊ में हैं। केजरीवाल ने थोड़ी देर पहले अखिलेश यादव के साथ प्रेस कांफ्रेंस की। केजरीवाल के लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने से लेकर अखिलेश यादव से मिलने पहुंचने तक विभव कुमार उनके साथ था, जिस वक्त केजरीवाल प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। विभव कुमार उनकी कार में बैठा था। ये वही विभव कुमार है जिसपर ही स्वाति मालीवाल की पिटाई का आरोप है। आप सांसद संजय सिंह भी कह चुके हैं कि विभव कुमार ने मालीवाल से बदसलूकी की। सवाल है कि आप की राज्यसभा सांसद से बदसलूकी करने वाला केजरीवाल के साथ साए की तरह क्यों चल रहा है? क्या स्वाति मालीवाल पिटाई कांड में कोई विभव कुमार को बचा रहा है?

केजरीवाल से किया गया ये सवाल

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब केजरीवाल से सवाल किया गया कि अरविंद जी आप स्वाति मालीवाल के मामले में अभी तक कुछ क्यों नहीं बोले है। इस पर अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा कि अरे उससे जरूरी और चीजें भी हैं। फिर केजरीवाल से सवाल किया गया कि स्वाति मालीवाल के मामले में क्या कुछ कहेंगे? जिस पर वो चुप रहे। फिर अगला सवाल किया गया कि अरविंद जी आज आपके साथ में भी आए हैं वो। इस पर भी केजरीवाल ने चुप्पी बनाए रखी।

ये भी पढ़ें:

स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर केजरीवाल ने साधी चुप्पी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं दिया जवाब

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement