Sunday, May 12, 2024
Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: जसदण सीट पर बीजेपी के कुंवरजीभाई बावलिया 63808 वोटों के साथ जीते

कांग्रेस के दबदबे वाले जसदण विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने कांग्रेस के किले में सेंध लगाते हुए बड़े अंतर से जीत हासिल की है।

India TV News Desk Edited By: India TV News Desk
Updated on: December 08, 2022 15:46 IST
Jasdan, Jasdan Constituency Results, Jasdan Vidhan Sabha Constituency, Jasdan History- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV जसदण विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला हो सकता है।

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना जारी है। इस बीच राजकोट जिले में पड़ने वाली जसदण विधानसभा सीट पर बीजेपी के कुंवरजीभाई बावलिया ने 63808 वोटों के साथ जीत हासिल कर ली है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के तेजसभाई भीखाभाई गजीपारा को 16172 वोटों के अंतर से हरा दिया है। आप के उम्मीदवार को 47636 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के भोलाभाई भीखाभाई गोहिल 45795 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बता दें कि यहां 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे। बीजेपी के लिए यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि इस सीट पर पिछले कुछ समय से ज्यादातर कांग्रेस का दबदबा रहा था।

2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े कुंवरजीभाई बावलिया ने बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर भरत खोड़ाभाई बोघरा को 9 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से पराजित किया था। उन चुनावों में बावलिया को 84321 वोट मिले थे जबकि बोघरा 75044 लोगों का समर्थन जुटा पाए थे। 2504 वोटों के साथ नोटा तीसरे नंबर पर था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement