Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

यूपी में 100 साल से अधिक उम्र के 39,598 वोटर्स, जिलेवार आंकड़ा देखिए

लखनऊ के जिला चुनाव अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि चुनाव आयोग 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के घरों में डाक मतपत्र सेवा की पेशकश कर रहा है। इसके अलावा यदि कोई वरिष्ठ नागरिक मतदाता किसी मतदान केंद्र पर जाना चाहता है, तो हमारे ऑन-ड्यूटी कर्मचारी हर संभव तरीके से उनकी सहायता करेंगे।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 05, 2022 16:15 IST
voters- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE यूपी में 100 साल से अधिक उम्र के 39,598 वोटर्स, जिलेवार आंकड़ा देखिए

Highlights

  • चुनाव आयोग 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर्स के घरों में डाक मतपत्र सेवा की कर रहा है पेशकश
  • राजनीतिक दल भी इन 'सुपर सीनियर वोटरों' को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 39,598 से अधिक मतदाता हैं जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है। चुनाव आयोग उन्हें मतदान करने के लिए डाक मतपत्र सेवा सहित विशेष सुविधाएं प्रदान करेगा। राज्य में कुल 15.02 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। चुनाव आयोग के अधिकारी के अनुसार, इन शताब्दी मतदाताओं को न केवल वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, बल्कि उन्हें मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए दूसरों को प्रेरित करने के लिए स्थानीय राजदूत भी बनाया जा सकता है।

लखनऊ के जिला चुनाव अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि चुनाव आयोग 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के घरों में डाक मतपत्र सेवा की पेशकश कर रहा है। इसके अलावा यदि कोई वरिष्ठ नागरिक मतदाता किसी मतदान केंद्र पर जाना चाहता है, तो हमारे ऑन-ड्यूटी कर्मचारी हर संभव तरीके से उनकी सहायता करेंगे।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अलीगढ़ (1,727) में सबसे अधिक सेंचुरियन मतदाता पंजीकृत हैं, इसके बाद प्रयागराज (1,413), आजमगढ़ (1,252), बलिया (1,213), गाजीपुर (1,135) और शाहजहांपुर (948) हैं। सुल्तानपुर और मैनपुरी जिले में सबसे कम सेंचुरियन मतदाता क्रमश: 48 और 61 दर्ज किए गए।

हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बार के 106 वर्षीय विधायक श्री नारायण उर्फ भुलाई भाई को सम्मानित किया, जिन्होंने नौरंगिया विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था, जिसे अब कुशीनगर में खड्डा के नाम से जाना जाता है। राजनीतिक दल भी इन 'सुपर सीनियर वोटरों' को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

(इनपुट- एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement