Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान के झुंझुनूं में बड़ा हादसा, लिफ्ट टूटने से 14 अधिकारी खदान में फंसे

राजस्थान के झुंझुनूं में बड़ा हादसा, लिफ्ट टूटने से 14 अधिकारी खदान में फंसे

झुंझुनूं के खेतड़ी इलाके में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट मशीन नीचे गिर गई जिस कारण 14 लोग खदान के अंदर फंस गए। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और आसपास के अस्पतालों से एंबुलेंसों को बुलाया गया है।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Subhash Kumar Published : May 15, 2024 6:39 IST, Updated : May 15, 2024 8:14 IST
मौके पर बचाव अभियान जारी। - India TV Hindi
Image Source : ANI मौके पर बचाव अभियान जारी।

राजस्थान के झुंझनूं शहर से हादसे की डरावनी खबर सामने आ रही है। HCL की कोलिहान खदान में लिफ्ट टूटने के कारण कुल 14  अधिकारी खदान में फंस गए हैं। हादसे के बाद मौके पर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है। ये घटना देर रात हुई है जिसके बाद से ही पुलिस, प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, आधिकारी 1800 से अधिक फीट की गहराई में फंसे हुए हैं।

तीन को बाहर निकाला गया

झुंझनूं में ये हादसा मंगलवार की देर रात हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है लेकिन एंबुलेंस और डॉक्टरों को मौके पर बुलाया गया है और किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। खेतड़ी के कोलिहान खदान में लिफ्ट टूटने से अंदर फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला गया है। 

कैसे हुआ हादसा?

झुंझुनूं के खेतड़ी इलाके में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट मशीन नीचे गिर पड़ी है। हादसे के समय लिफ्ट में कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम समेत 14 बड़े अधिकारी मौजूद थे। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपेरशन जारी है और आसपास के अस्पतालों से सभी एंबुलेंसों को बुलाया गया है। इसके साथ ही डॉक्टरों की टीमों को भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

सभी लोग सकुशल

खेतड़ी कोलिहान खदान हादसें से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। फंसे हुए सभी लोगों के पास  रेस्क्यू टीमें पहुंच गई हैं। रेस्क्यू टीम में गए डॉ प्रवीण शर्मा ने जानकारी दी है कि सभी लोग सकुशल हैं। सभी को खदान की गहराई से काफी ऊपर तक ले आया गया है। धीरे धीरे उन्हें खदान से बाहर भी निकाला जाएगा। 

 

सीएम भजनलाल ने लिया संज्ञान

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने X पर लिखा- "झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की सूचना प्राप्त हुई। संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मैं प्रभु से इस हादसे में घायल सभी नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व खदान में फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने की कामना करता हूं।"

बीजेपी विधायक घटनास्थल पर

कोलिहान खदान में हुई घटना पर बीजेपी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि मैं चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा गया था लेकिन जब मुझे यह जानकारी मिली तो मैं तुरंत यहां आ गया। मैंने सभी को फोन किया और पूरी स्थिति का जायजा लिया। मैंने यहां एसडीएम को बुलाया है। बचाव दल लगा हुआ है और यहां 6-7 एंबुलेंस खड़ी हैं। पूरा प्रशासन अलर्ट पर है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, निश्चित तौर पर सभी लोग सुरक्षित बाहर आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें- वर्दी में वीडियो और रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं! होगी कड़ी कार्रवाई


अंधविश्वास की शिकार हुई 8 माह की बच्ची, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ तो गर्म सलाखों से दाग दिया शरीर!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement