Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कभी 'चंद्रमुखी' बन तो कभी 'मोहिनी' बन माधुरी दीक्षित ने किया इंडस्ट्री पर राज, कीजिए उनके फेमस किरदार के दीदार

कभी 'चंद्रमुखी' बन तो कभी 'मोहिनी' बन माधुरी दीक्षित ने किया इंडस्ट्री पर राज, कीजिए उनके फेमस किरदार के दीदार

बाॅलीवुड में धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित आज 15 मई को अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। माधुरी ने बाॅलीवुड में कई दशकों तक राज किया है। कभी उन्होंने 'चंद्रमुखी' बन तो कभी 'मोहिनी' बन लोगों के दिलों पर राज किया है। आइए आज उनके कुछ ऐसे ही फेमस किरदार पर नजर डालते हैं।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : May 15, 2024 6:15 IST, Updated : May 15, 2024 6:31 IST
Madhuri Dixit- India TV Hindi
Image Source : X माधुरी दीक्षित के फेमस किरदार

माधुरी दीक्षित का नाम बाॅलीवुड की उन एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हैं, जो न सिर्फ एक्टिंग के लिए, बल्कि अपनी डांसिंग और फेस एक्सप्रेशन के लिए भी मशहूर हैं। वहीं 57 साल की उम्र में भी ये अदाकारा इतनी ज्यादा ग्रेसफुल हैं कि आज की नई हिरोइन को भी पीछे छोड़ दे। जितनी बेहतरीन इनकी एक्टिंग है उससे कई ज्यादा बढ़िया इनका ड्रेसिंग सेंस है। जब भी कही माधुरी दीक्षित स्पाॅट होती है अपने लुक से लाइमलाइट चुरा ले जाती हैं। वहीं फिल्मों में भी वह अपने किरदारों को लेकर खूब चर्चा में रहती थीं। कभी 'चंद्रमुखी' बन तो कभी 'मोहिनी' बन उन्होंने अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना दिया था। तो आइए उनके जन्मदिन के खास मौके आपको उनके फेमस किरदार के दीदार करवाते हैं। 

'तेजाब'- मोहिनी

Madhuri Dixit

Image Source : X
'तेजाब'- मोहिनी

'तेजाब' वो फिल्म है जिसने रातों-रात माधुरी दीक्षित को स्टार बना दिया था।अनिल कपूर के साथ इस फिल्म में माधुरी की जोड़ी खूब जमी थी।इस फिल्म में माधुरी का मोहिनी था जो एक तड़ीपार मुन्ना से प्रेम करती है। दोनों ने अपनी प्रेम कहानी को सफल करने के लिए काफी मुसीबतों का सामना किया। वहीं फिल्म की कहानी के साथ-साथ फिल्म के गाने भी काफी सुपरहिट रहे थे। वहीं माधुरी पर फिल्माए गए गाने, एक दो तीन, ने कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आज भी ये गाना लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है। 

'हम आपके हैं कौन' - निशा चौधरी 

Madhuri Dixit

Image Source : X
'हम आपके हैं कौन' - निशा चौधरी

सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में भी माधुरी निशा चौधरी के किरदार में छा गई थीं। फिल्म में उनकी अदाएं देखने लायक थी। सलमान संग उनके रोमांस की भी खूब चर्चा हुई थी। वहीं फिल्म के गाने को भी लोगों का खूब प्यार मिला। यह फिल्म तब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी। इस फिल्म ने उस साल पांच फिल्मफेयर अवार्ड जीते। 

'दिल तो पागल है'- पूजा

Madhuri Dixit

Image Source : X
'दिल तो पागल है'- पूजा

'दिल तो पागल है' में माधुरी शाहरुख खान के साथ नजर आई। माधुरी के साथ-साथ इस फिल्म में करिश्मा कपूर भी थी। इस फिल्म में  शानदार अभिनय के लिए माधुरी को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर-फीमेल अवार्ड मिल चुका है।  

'देवदास' -चंद्रमुखी 

Madhuri Dixit

Image Source : X
'देवदास' -चंद्रमुखी

वहीं बात जब माधुरी के फेमस किरदारों की हो रही हो तो इसमें उनके 'देवदास' की चंद्रमुखी के किरदार को आप कौसे भूल सकते हैं। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस सुपरहिट फिल्म में माधुरी के साथ-साथ शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय भी थी। इस फिल्म में तवायफ चंद्रमुखी की भूमिका निभा रही माधुरी ने शानदार अभिनय किया था, जिसे लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं।

'साजन'- पूजा 

Madhuri Dixit

Image Source : X
'साजन'- पूजा

फिल्म 'साजन' भी माधुरी के शानदार अभिनय का एक नायाब नमूना है। इस फ़िल्म में माधुरी के साथ सलमान खान और संजय दत्त नजर आए थे। इसी फिल्म से संजय और माधुरी की दोस्ती भी शुरू हुई। माधुरी को इस फिल्म के लिए फिल्फेयर बेस्ट एक्टर-फीमेल का नॉमीनेशन मिला।

'खलनायक'- गंगोत्री

Madhuri Dixit

Image Source : X
'खलनायक'- गंगोत्री

फिल्म 'खलनायक' में माधुरी को जैकी श्रॉफ और संजय दत्त के साथ एक बार फिर काम करने का मौका मिला।  एक बार फिर इनकी जोड़ी सुपरहिट साबित हुई और खलनायक साल 1992 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही।वहीं एक बार फिर इस फिल्म के लिए माधुरी को बेस्ट फिल्मफेयर एक्ट्रेस के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement