Thursday, April 18, 2024
Advertisement

वसुंधरा राजे को राजस्थान की फिर CM बनने का विचार त्याग देना चाहिए: ज्ञानदेव आहूजा

अलवर के रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा, ‘‘मैंने जो भी कहा वह पार्टी के हित में कहा। मेरे वीडियो के जारी करने के बाद मुझे वसुंधरा राजे के समर्थकों के फोन आये तो मैंने उन्हें बताया कि उन्हें एक व्यक्ति के अलावा पार्टी के बारे भी बात करनी चाहिए।’’

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 06, 2022 17:15 IST
Vasundhara Raje- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Vasundhara Raje

जयपुर: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जन्मदिन की अग्रिम बधाई देते हुए पूर्व भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने रविवार को कहा कि उन्हें राजस्थान की पुन: मुख्यमंत्री बनने की सोच और विचार त्याग देना चाहिए। राजे का जन्मदिन आठ मार्च को है। आहूजा ने एक वीडियो में कहा, ‘‘मैं राजे से यह विनम्र निवेदन करना चाहता हूं कि वह अब राजस्थान की पुन: मुख्यमंत्री बनने की सोच और विचार त्याग दें। वह ऐसा प्रयास करें कि उन्हें दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठाजनक कोई पद या केन्द्र में मंत्रिपद मिले।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके समर्थकों से भी यह विनती करना चाहता हूं कि वे राजे को पुन: मुख्यमंत्री बनाने के बजाय इस बात का प्रयास करें कि किसी नए व्यक्ति को राज्य का मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिले।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी प्रकार का मतभेद या मनभेद न रखें और एकजुट होकर अगली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की सत्ता को उखाड फेंके।

अलवर के रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा, ‘‘मैंने जो भी कहा वह पार्टी के हित में कहा। मेरे वीडियो के जारी करने के बाद मुझे वसुंधरा राजे के समर्थकों के फोन आये तो मैंने उन्हें बताया कि उन्हें एक व्यक्ति के अलावा पार्टी के बारे भी बात करनी चाहिए।’’

2018 के विधानसभा चुनाव में आहूजा को रामगढ़ से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिया गया था। आहूजा ने पहले भी कहा है कि राजे को राजस्थान की पुन: मुख्यमंत्री बनने के बारे में विचार त्याग देना चाहिए।

(इनपुट- एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement